पेरिस ओलिंपिक में 4 नए इवेंट्स खेलों को किया गया शामिल

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने सोमवार को 4 नए खेलों को ओलिंपिक स्टेटस दे दिया है। 2024 में पेरिस में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए ब्रेक-डांसिंग, स्केट-बोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को शामिल किया गया। वहीं, इतिहास में पहली बार पुरुष और महिला एथलीट्स की संख्या बराबर होगी।

IOC ने ये फैसला युवा दर्शकों को लुभाने के लिए लिया है। बड़े-बड़े शहरों में स्ट्रीट डांसिंग जैसे अर्बन इवेंट्स बहुत ही पॉपुलर है। स्केट-बोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक में भी देखा जा सकेगा। जबकि ब्रेक-डांस को 2024 ओलिंपिक के लिए शामिल किया गया। ब्रेक-डांसिंग इवेंट को ‘ब्रेकिंग’ के नाम से जाना जाएगा। इसे 1970 में यूएस के हिपहॉप पसंद करने वाले लोग इसी नाम से बुलाते थे।

2018 में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुए यूथ ओलिंपिक गेम्स में ब्रेक-डांसिंग काफी पसंद किया गया था। यूथ ओलिंपिक में सफल रहने के बाद पेरिस ओलिंपिक ऑर्गेनाइजर्स ने इसे IOC के सामने इस गेम को शामिल करने की सिफारिश भी की थी। 2019 में IOC बोर्ड ने इसको लेकर काफी मंथन भी किया था।

पेरिस ओलिंपिक के लिए लैंगिक समानता का भी विशेषतौर पर ध्यान रखा गया। ये इतिहास का पहला ऐसा ओलिंपिक होगा, जिसमें पुरुष-महिला एथलीट्स की संख्या बराबर होगी। टोक्यो ओलिंपिक में एथलीट्स में पुरुष और महिलाओं का रेशियो लगभग समान है। टोक्यो गेम्स में कुल एथलीट्स की 48.8% महिला प्रतिभागी हैं। वहीं, पेरिस में इसे 50-50% में किया जाएगा। पेरिस ओलिंपिक में मिक्स्ड इवेंट्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। टोक्यो ओलिंपिक में मिक्स्ड इवेंट्स की संख्या 18 है, जो कि 2024 में 22 तक किया जाएगा।