मेगा चिकित्सा शिविर मेंं 435 मरीज हुए लाभान्वित

झुंझुनूं। सामाजिक संस्था झुंझुनूं नागरिक मंच व बीडीके अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चूणा चौक के जनता क्लिनिक में मेगा चिकित्सा शिविर लगाया गया। मनोहरलाल महमिया व ललिता देवी की स्मृति में लगे इस शिविर में 435 मरीजों की जांच कर परामर्श व दवाइयां दी गई। शिविर का उद्घाटन कलेक्टर यूडी खान ने किया। अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने की।

विशिष्ट अतिथि राजेंद्र भांबू, भरत तुलस्यान, मुरारी सैनी, किशोरीलाल तुलस्यान, कालूराम तुलस्यान थे। कलेक्टर यूडी खान ने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने के लिए सामाजिक संगठनों को समय पर शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने अन्य संगठनों से भी मेडिकल शिविर और टीकाकरण में सहयोग की अपील की।

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने वैक्सीनेशन में सामाजिक संगठनों से सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के मामले में फिलहाल जिला प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हैं। संगठनों को इसमें जुड़कर जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करना चाहिए।

मेगा चिकित्सा शिविर में कोरोना टीकाकरण भी किया

संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि शिविर में वैक्सीनेशन भी किया गया। शिविर में भामाशाह कालूराम तुलस्यान और डीएन तुलस्यान का अतिथियों द्वारा विशेष सम्मान किया गया। शिविर में डीपीएम सियाराम पूनिया, महावीर प्रसाद, नारायण जालान, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. विद्या पुरोहित, विनोद पुरोहित, प्रमोद चोटिया, पवन पुजारी, किशन छक्कड, नीरज पुरोहित, नरेश पुरोहित सहित बीडीके अस्पताल व सीएमएचओं कार्यालय की चिकित्सकों व नर्सिगकर्मियों की टीम ने सेवाएं दी। महमिया ने शिविर में सहयोग करने वालों का आभार जताया।

यह भी पढ़े-डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ में फोगिंग शुरू