गौरेश्वर तीर्थ के विकास पर खर्च होंगे 5 करोड़

डूंगरपुर। गौरेश्वर तीर्थ के विकास के लिए पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें सत्संग पांडाल, एनिकट, विश्राम घर, बगीचे, आकर्षक मुख्य गेट और पार्किंग स्थल के निर्माण सहित कई काम शामिल है। विकास के कामों को लेकर रविवार को गोरेश्वर विकास समिति की बैठक सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया की मौजूदगी में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए खोड़निया ने कहा कि जल्द ही गोरेश्वर में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री कोष से मिलने वाली राशि 5 करोड रुपए से योजनाबद्ध तरीके से गुणवत्ता युक्त कार्य किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार को महाआरती में पालिका अध्यक्ष के भाई और निर्वतमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने विकास कार्यों के बारे में बताया था। बैठक में आदिश खोडनिया, भरत भट्ट, जेठाना उपसरपंच धीरज मेहता, अतुल सारगिया, कपिल सुथार, आर्किटेक्ट सौरव ने विकास समिति के सदस्यों से तीर्थ क्षेत्र के विकास संबंधित चर्चा कर रूपरेखा तैयार की।

यह भी पढ़ें-देवगढ़ आंगनवाड़ी पर पोषण पर दिया प्रशिक्षण