50 नई मिनी बसों का संचालन शुरू, मंत्री धारीवाल ने हरीझण्डी दिखाकर किया रवाना

राजधानी जयपुर के निवासियों के लिए जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. की ओर से 50 नई मिड्डी (मिनी) बसों का संचालन शुरू किया है। इन बसों को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया।

इन बसों के शामिल होने के साथ अब जयपुर शहर में JCTSL की 250 बसें हो गई। इन 50 नई मिड्डी बसों का संचालन जयपुर चारदीवारी और उसके आस-पास के क्षेत्र के रूटों पर चलाया जाएगा। इस मौके पर धारीवाल ने JCTSL के दूसरे बस डिपो जो आगरा रोड बगराना में बनाया है उसका भी लोकार्पण किया।

जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास से ऑनलाइन वर्चुअल बस डिपो का लोकार्पण करने के बाद धारीवाल ने बसों को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के चलने से उन एरिया में ट्रेफिक जाम की समस्या कम हो जाएगी, जहां बड़ी लो फ्लोर बसों के कारण रास्ता जाम होता है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जयपुर में 200 बसों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन लगभग एक लाख यात्री सफर करते है। इन नई बसों का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को और ज्यादा लाभ मिलेगा। इन बसों में शुरूआती 3 किलोमीटर का 10 रुपए और उसके बाद 5-5 रुपए के अंतराल में 55 किलोमीटर से अधिक का सफर करने पर अधिकतम 60 रुपए तक किराया वसूला जाएगा।

यह भी पढ़ें- उपचुनावों से पहले भाजपा गहलोत सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की तैयारी में