जोधपुर का 562वां स्थापना दिवस सादगी से मनाया, राव जोधा जी फलसे को श्रद्धांजलि अर्पित की

जोधपुर स्थापना दिवस , राव जोधा जी फलसे को श्रद्धांजलि अर्पित की, jodhpur foundation day
जोधपुर स्थापना दिवस , राव जोधा जी फलसे को श्रद्धांजलि अर्पित की, jodhpur foundation day

जोधपुर। राव जोधा द्वारा बसाया गया शहर जोधपुर का 562वां स्थापना दिवस इस बार सादगी से मनाया गया। प्रत्येक वर्ष यह दिवस 12 मई को मनाया जाता है और समारोहपूर्वक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है लेकिन इस वर्ष कोरोना के कहर और लॉकडाउन को देखते हुए सभी समारोह स्थगित कर दिए गए। लोगों ने स्थापना दिवस सादगी से मनाया।

जोधपुर का 562वां स्थापना दिवस इस बार सादगी से मनाया गया।

मेहरानगढ़ युजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि प्रात: किले में राव जोधा जी के फलसे पर पुष्प अर्पित किए व शहीद राजाराम मेघवाल स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि राव जोधा जी की अश्वारूढ़ मूर्ति पर माल्यार्पण किया व इन्द्रराज सिंघवी की छतरी, गुमानसिंह राजपुरोहित की छतरी, श्यामसिंह राखी की छतरी, किरतसिंह सोढ़ा की छतरी, भूरे खां की मजार, रावत मल्लीनाथ को पुष्प अर्पित किये गये।

62 ने किया रक्तदान- फाइनेंस फैडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफओआई) की ओर से जोधपुर के 562वें स्थापना दिवस पर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में र तदान शिविर का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष आदर्श शर्मा व भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए रक्तदाताओं को अलग-अलग समय पर 62 युवकों ने शिविर में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर डीसीपी निर्मला विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, एसीपी रविन्द्र बोथरा और पूर्व आईआरपीएस एके शर्मा ने रक्तदाताओं को हौंसला अफ जाई की।

जोधपुर स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाया जाता है

अंत में अमित तिवारी व मृणाल पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संकट के समय शहर के विभिन्न अस्पतालों में रक्त की कमी को मध्य नजर रखते हुए आज 562 वें जोधपुर स्थापना दिवस के अवसर पर पाबूपुरा में ग्लोबल रिलीफ सोसायटी और टाईगर्स एन.जी.ओ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि स्थापना दिवस पर हर वर्ष जिला प्रशासन के साथ रक्तदान शिविर लगाया जाता है आज कोरोना की इस महामारी में जिला प्रशासन कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी सेवा दे रहा है और संस्था रक्तवीरो के साथ उनकी मदद में लगी हुई है जिससे हर जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध हो सके।

शिविर संयोजक भूपेंद्र नायक ने बताया कि शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में भंवरलाल आर्य, राजीव नायक, मनोज नायक, बंटी व रितिक, विनोद बडगुजर, विजय सिसोदिया ने सहयोग प्रदान किया। सोसायटी के कृष्णा राठौड़ ने बताया कि रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंस और हर रक्तदान के बाद सैनिटाइजिंग भी किया गया।

शिविर में उम्मेद अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने सहयोग प्रदान किया। उधर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, पूर्व राज्य मंत्री मोहन मेघवाल, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, जोगाराम पटेल, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व उपमहापौर देवेन्द्र सालेचा, पूर्व अध्यक्ष राज्य बीज निगम श भुसिंह खेतासर, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र राठौड़, पूर्व राजसीको अध्यक्ष मेघराज लोहिया, पूर्व उपाध्यक्ष, सफाई आयोग चन्द्रप्रकाश टायसन, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, नरेन्द्र सिंह कच्छवाह, जगत नारायण जोशी, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, प्रदेश ग्रंथालय निर्माण प्रकल्प प्रमुख राजेन्द्र बोराणा, वरिष्ठ नेता उपेन्द्र दवे, पूर्व महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष वनिता सेठ, डा. संगीता सोलंकी, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सोनिया रामचन्दानी व महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री, ने भाजपा के सभी मण्डलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जरिये वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीट, इंस्टाग्राम के जरिये जोधपुुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा जोधपुर के संस्थापक राव जोधा को कोटि कोटि नमन किया।

जोधपुर स्थापना दिवस पर विशेष: देश नहीं पूरी दुनिया में है पहचान, जानिए इस शहर की विशेषता ओर इतिहास

भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस दौरान भाजपा नेताओं ने सभी को पराक्रम व शौर्य की भूमि भारत वर्ष की सांस्कृतिक राजधानी अपनायत की नगरी जोधपुर के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि वे केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाईन का पालन करते हुए जोधपुर शहर को आदर्श शहर के रूप में एक नई उंचाई पर पहुंचाने में सहभागी बने।

इसी प्रकार उत्कर्ष क्लासेज के चैयरमेन निर्मल गहलोत ने जोधपुर के 562वें स्थापना दिवस पर मारवाड़ की जनता को बधाई पे्रेषित की। उन्होने मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित दुर्गा चामुंडा माता से प्रार्थना की वे देश को जल्द ही कोविड-19 से मुक्ति दिलावें।