563 वां जोधपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं जोधपुर एसोसिएशन, मुंबई सदस्य निर्देशिका 2021 का विमोचन

मुंबई/जोधपुर। एसोसिएशन के तत्वाधान मे 563 वां जोधपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम र्वचुअल संम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर महाराजा गजसिंह तथा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्रसिंह शेखावत थें ।

कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष महेन्द्र मेहता के स्वागत, गणेश वंदना और जोधपुर इतिहास की झांकी से हुआ । तत्पश्चात सचिव अनंत सिंघवी आगे के कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारत में संचालित सभी जोधपुर एसोसिएशन (अहमदाबाद, बेंगलोरु, चैन्नई, कोलकत्ता एवं सुरत) के अध्यक्ष को संबोधन के लिए आमंत्रित किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य आर्कषण रहे मुख्य अतिथि जोधपुर महाराजा गजसिंह तथा केन्द्रीय मंत्री जलशक्ति भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर की गौरवगाथा का विवरण देते हुए विस्तार से चर्चा की और बताया की जोधपुर वासी जंहा भी जाते है अपनी अमिट छाप छोड देते हैं ।

शेखावत ने बताया की कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए जोधपुर एसोसिएशन, मुंबई ने यह वर्चुअल कार्यक्रम का बीड़ा उठाया है वो सराहनीय है एवम् उन्होंने देश मे चलते हुए कोवीड हालात और उनके द्वारा जोधपुर में किऐ गये कार्य की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जोधपुर एसोसिएशन के ट्रस्टी, पूर्व अध्यक्ष, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, आनंद राठी, मंगल प्रभात लोढा, मोतीलाल ओसवाल, राकेश मेहता, सुशील अग्रवाल, अतुल भंसाली ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर जोधपुर एसोसिएशन, मुंबई द्वारा प्रकाशित “जोधपुर एसोसिएशन, मुंबई सदस्य निर्देशिका 2021 का विधीवत वर्चुअल विमोचन महाराजा गजसिंह एवं गजेन्द्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में, आनंद राठी, मंगल प्रभात लोढा, राकेश मेहता, सुशील अग्रवाल, घनश्याम मोदी, दिनेश गांधी, अतुल भंसाली, महेन्द्र मेहता एवं अनंत सिंघवी ने किया । इस वर्चुअल मीटिंग में दुनियाभर के बड़ी संख्या में ज़ूम मिटिंग व फेसबुक लाईव पर भाग लिया, करीब देढ घंटे तक इस वर्चुअल कार्यक्रम में पधारे सभी को धन्यवाद सचिव अनंत सिंघवी ने दिया ।