जयपुर में 59 थाना अधिकारियों का तबादला

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार देर शाम एक आदेश जारी कर प्रदेश के 59 थानाधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें से 12 थानाधिकारियों को जयपुर कमिश्नरेट में लगाया गया है जबकि 11 इंस्पेक्टर को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से बाहर भेजा दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कार्मिक) अनिल पालीवाल के आदेशानुसार थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार पारीक, विजय सिंह, मुकेश कुमार जोशी, चैनाराम बेड़ा, विष्णु कुमार खत्री, दुलीचंद, रजनीश कुमार, नरेश कुमार मीणा, राजपाल सिंह, अनिल कुमार मुंड, ममता मीणा, हुकुम सिंह का जयपुर कमिश्नरेट में तबादला किया गया है।

जबकि जयपुर कमिश्नरेट से नंदलाल जाट को जयपुर रेंज, अजय कुमार को जयपुर रेंज, कमल किशोर सुथार को जोधपुर रेंज, सुरेंद्र कुमार सैनी को जयपुर रेंज, किशोर सिंह भदौरिया को भरतपुर रेंज, आशाराम गुर्जर को आंतकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), संग्राम सिंह भाटी को जोधपुर कमिश्नरेट, अरुण कुमार को भरतपुर रेंज, बनवारीलाल को सीआईडी सीबी, नवीन खंडेलवाल को सीआईडी सीबी व वीरेन्द्र सिंह को सीआईडी सीबी में ट्रांसफर किया गया है। 

इसी प्रकार, कमलचंद मीणा को उदयपुर रेंज, मनोहरलाल मीणा को जयपुर रेंज, नाथूलाल मीणा को जयपुर रेंज, मांगीलाल मीणा को एटीएस एसओजी, मंजूलता को जीआरपी रेंज, सुनील शर्मा को जयपुर रेंज, भूराराम खिलेरी को सीआईडी सीबी, अजयकांत रतूड़ी को सीआईडी सीबी, दौलतराम को सीआईडी सीबी, विकास चंद्र को भरतपुर रेंज, धनराज मीणा को भरतपुर रेंज, दयाराम मीणा को एटीएस एसओजी, अमीचंद को अजमेर रेंज, अशोक कुमार मीणा को सीआईडी सीबी, अनिल देव कल्ला को सीआईडी सीबी, रमेश कुमार शर्मा को कोटा रेंज, पुष्पेंद्र झांझडिया को कोटा रेंज, उमेश गौतम को सीआईडी सीबी, संगीता बंजारा को उदयपुर रेंज, भोजाराम जाट को भरतपुर रेंज, जयराम जाट को कोटा रेंज, नरेंद्र कुमार मीणा को सीआईडी सीबी, बलराज सिंह मान को बीकानेर रेंज, सतपाल विश्नोई को बीकानेर रेंज, करण सिंह राठौड़ को भरतपुर रेंज, करणी सिंह शेखावत को जयपुर रेंज, कुशाल सिंह को जयपुर रेंज, राजेश कुमार मीणा को जयपुर रेंज, सुनील कुमार गुप्ता को भरतपुर रेंज, अमर सिंह रत्नू को जोधपुर रेंज, अमित कुमार को भरतपुर रेंज, अशोक विश्नोई को कोटा रेंज, राकेश कुमार ख्यालिया को जोधपुर रेंज, श्याम सिंह रत्नू को उदयपुर रेंज व रणवीर सिंह को सीआईडी सीबी में भेजा गया है। इसके अलावा अनिल कुमार जोशी को उदयपुर से कोटा रेंज के तबादले को निरस्त कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश