आज राजस्थान में 611 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को कोरोना के 611 नए केस सामने आए। इनमें अलवर में 150, जोधपुर में 76, कोटा में 68, नागौर में 49, जयपुर में 37, अजमेर में 36, चूरू और बाड़मेर में 28-28, भरतपुर में 25, उदयपुर में 23, सीकर और बूंदी में 20-20, झुंझुनू में 14, बारां और जालौर में 11-11, हनुमानगढ़ में 3, गंगानगर में 2, जैसलमेर, प्रतापगढ़ और दूसरे राज्यों में 1-1 संक्रमित मिले।

इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35909 पहुंच गया। वहीं, 8 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 3, सवाई माधोपुर, सिरोही, भरतपुर, अजमेर और बारां में 1-1 की मौत हो गई। कुल मृतकों का आंकड़ा 621 पहुंच गया है।

अब तक 613 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 621 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 182 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 78, भरतपुर में 47, अजमेर में 35, कोटा में 33, बीकानेर में 30, नागौर में 23, पाली में 24, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।

इसके अलावा, अलवर में 14, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 10-10, सीकर में 8, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बारां, झुंझुनू, राजसमंद और करौली में 5-5, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 34 मरीजों की भी मौत हुई है।

राज्य में अब तक 13 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 35298 पॉजिटव मिले हैं। 25306 लोग रिकवर हो चुके। इसमें से 24204 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 9379 एक्टिव केस ही बचे हैं।

होम क्वारैंटाइन में नियम तोड़ बाहर आए 7 पॉजिटिव, केस दर्ज

जोधपुर में चंद लोगों अपनी लापरवाही से दूसरे लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। ये लोग कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले और होम क्वारैंटाइन हुए। इन्हें घर से बाहर निकलने की मनाही है फिर भी ये किसी न किसी बहाने से बाहर निकल आए।

ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। प्रताप नगर थाने में दो तथा देवनगर, सूरसागर, डांगियावास व मथानिया थाने में एक-एक केस दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त जोस मोहन के अनुसार कमिश्नरेट क्षेत्राधिकार में क्वारैंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में तमाम पॉजिटिव केस वाले परिवारों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।