देश में पिछले 24 घंटे में 62,480 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 1587 मरीजों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 62,480 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,62,793 हो गई। वहीं, 1,587 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,83,490 हो गई । देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,98,656 हो गई।

शीर्ष पांच राज्यों ने सबसे अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 12,469 मामले केरल हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 9,830 मामले, तमिलनाडु में 9,118 मामले, आंध्र प्रदेश में 6,151 मामले और कर्नाटक में 5,983 मामले हैं।

इन पांच राज्यों से नए कोरोनोवायरस के 69.7 प्रतिशत मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल 19.96 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

भारत का सक्रिय कोविड -19 केसलोएड अब 28,084 से घटकर 7,98,656 हो गया है – 73 दिनों के बाद 8 लाख से कम। इस बीच, लगातार 36वें दिन रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना नए मामलों से ज्यादा है। देश भर में अब तक कुल 2,85,80,647 ठीक होने की सूचना मिली है, पिछले 24 घंटों में 88,977 और लोग ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें-बीएस येदियुरप्पा ने पूर्व क्रिकेटर बी विजयकृष्ण के निधन पर जताया शोक