भारत में 6531 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, ओमिक्रॉन के भी बढ़ रहे मामले

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब तक इसने 578 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के साढ़े छह हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,531 नए मामले सामने आए हैं और 7,141 रिकवरी हुई हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 75,841 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.40 फीसद है।

देश में ओमिक्रोन के अब तक 578 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 142 केस दिल्ली के हैं और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 141 मामले दर्ज किए गए हैं। ओमिक्रोन से ठीक होने वालों की संख्या देश में 151 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-धर्म संसद में भड़काऊ भाषण पर विवाद : 76 वकीलों ने सीजेआई एनवी रमणा को लिखी चिट्ठी, इस मसले पर स्वत: संज्ञान लेने की अपील की