ब्रिटेन में 66 प्रतिशत व्यस्कों का पूर्ण कोरोना टीकाकरण हो चुका, 19 जुलाई से अनलॉक होगा ब्रिटेन

ब्रिटेन 19 जुलाई से अनलॉक होने जा रहा है। जॉनसन सरकार इस अनलॉक को कोरोना टीकाकरण रणनीति की कड़ी परीक्षा के तौर पर देख रही है। ब्रिटेन में 66 प्रतिशत वयस्कों का पूर्ण कोरोना टीकाकरण हो चुका है। 21 प्रतिशत वयस्कों ने कोरोना के टीके की कम से कम एक डोज ली है।

ब्रिटेन में रोज औसतन 30 हजार नए मरीज मिल रहे हैं। लेकिन अस्पतालों में भर्ती हो रहे नए मरीज की संख्या और मौतें कम हैं। अगस्त 2020 से मार्च 2021 तक एक हजार मामलों में औसतन 81 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे। जबकि 18 मौतें हुईं थी। अप्रैल 2021 के बाद से एक हजार मामलों में 45 मरीज भर्ती हुए। जबकि 4 मौतें हुईं।

ब्रिटेन के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 12 जुलाई तक के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, सात दिनों में 168 मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि नवंबर 2020 में एक हफ्ते में 2,400 मौतें दर्ज की गई थीं। तब ब्रिटेन में टीकाकरण नहीं शुरू हुआ था। फिलहाल, सरकार की सबसे बड़ी चिंता बढ़ते हुए नए मरीज हैं। ब्रिटेन में सात दिन में ही कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें- इसरो ने लिक्विड प्रोपेलेंट विकास इंजन का तीसरा लंबी अवधि का सफल हॉट टेस्ट किया, मस्क ने दी बधाई