सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल थर्मल विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट की इकाई-8 वाणिज्यिक उत्पादन की ओर अग्रसर

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल तापीय विद्युतगृह में आज दिनांक 30 अगस्त को अपराह्न 1.30 बजे एक नया अध्याय जुड़ गया जब विद्युतगृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 से सफलतापूर्वक फुल लोड पर विद्युत उत्पादन प्रारंम्भ किया गया।

ऊर्जा मन्त्री, डॉ. बी.डी.कल्ला ने सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल की इकाई के सफलतापूर्वक फुल लोड पर विद्युत उत्पादन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि उनके द्वारा वित्तीय समर्थन एवं उनकी दूरदृष्टिता से यह कार्य हो सका है।

डॉ. कल्ला ने प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग दिनेश कुमार, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर.के.शर्मा और समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए बताया कि नवस्थापित 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर प्रतिदिन 1.584 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादित करेगी।

अब इकाई-8 से 72 घण्टे तक ट्रायल रन होने के बाद रिलायबिलिटी रन ऑपरेशन चलेगा तत्पश्चात् सितम्बर माह में ही इस इकाई से नियमित वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ कर दिया जाएगा। डॉ. कल्ला ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण संसाधनों एवं सामग्री की अनुपलब्धता के कारणवश निर्माण कार्यो में विलम्ब होने से उत्पादित ऊर्जा का लाभ आम जनता को निर्धारित समय पर नहीं मिल सका।

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री आर.के.शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विद्युतगृह के समस्त कर्मचारियों को इकाई-8 से सफलतापूर्वक फुल लोड पर विद्युत उत्पादन होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी एवं इससे नियमित वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन कुछ ही दिनों में करने के लिए पुरजोर प्रयास करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- आदित्य नगर में वेक्शीनेशन शिविर 1000 लोगों को टीका लगाया