खांडी में 67 परिवारों को शिविर में मिला पट्टों का लाभ, शिविर के दौरान उमड़ी भारी भीड़

पाली। रोहट उपखंड क्षेत्र के खांडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित व एसडीएम सुरेश केएम के सानिध्य में आयोजित हुआ। खांडी सरपंच जगमालराम ने शिविर की अध्यक्षता की।

एसडीएम सुरेश केएम के अनुसार शिविर में नाम शुद्धिकरण के 70, खातों के विभाजन के 72, जाति / मूल व हैसियत के 50 प्रकरण, नामान्तरण संबंधी 127 प्रकरण व राजस्व रिकॉर्ड प्रतिलिपि के 146 सहित अन्य प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। विकास अधिकारी गौरव विश्नोई ने बताया कि 67 पट्टे जरूरतमंदों को वितरित किए गए।

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के 07, मनरेगा जॉब कार्ड के 05, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 शौचालय, नरेगा के 65 मोबाईल अपडेशन व 70 जनों को ई-श्रमिक कार्ड के बारे में अवगत कराया। साथ ही अन्य कार्यों का भी निस्तारण किया गया ।

महिला अधिकरिकता विभाग की और से योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के तहत रोहट प्रचेता प्रभा सोलंकी द्वारा रोहट प्रधान व एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता मैं 7 नवजात को अपने हाथों से उनका केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

ये भी रहे मौजूद – शिविर में पूर्व विधायक भीमराज भाटी, कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई, प्रधान सुनीता सुकरलाई, उप प्रधान कानाराम पटेल, तहसीलदार प्रवीण चौधरी, सरपंच जगमालराम, उप सरपंच प्रतिनिधि बालाराम हरावास, अति. विकास अधिकारी नृसिंगराम, ग्राम विकास अधिकारी मोहनराम, कनिष्ठ लिपिक कैलाश वैष्णव, कांग्रेस युवा नेता राजाराम सरगरा डूंगरपुर, पपसा पटेल खांडी, प्रेम पटेल दूदली, धनराज लोहार, तरुण रावल, वार्डपंच चुतराराम, जेठाराम , केराराम, नरपत सिंह, मंगलाराम, रमेश पटेल, मोटाराम खांडी एवं समस्त वार्ड पंच गण,जनप्रतिनिधि, व खांडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-दीपावली से पूर्व महापौर ने किया शहर का दौरा