एपसी ग्रुप और टाटा ग्रुप का 70 साल पुराना रिश्ता टूटा

टाटा संस लिमिटेड में एसपी ग्रुप की हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा ग्रुप ने फंड जुटाने की तैयारी शुरू कर दी

नई दिल्ली। शापूरजी पालनजी (एसपी) ग्रुप और टाटा ग्रुप का 70 साल पुराना रिश्ता टूट गया है। अब टाटा संस लिमिटेड में एसपी गु्रप की हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा ग्रुप ने फंड जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है। टाटा ग्रुप कई निवेशकों से बातचीत कर रहा है। इसमें सॉवरेन वैल्थ फंड भी शामिल हैं।

टाटा संस के चेयरमैन कर रहे बातचीत

सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन संभावित निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं। इसमें यूरोप के बड़े सॉवरेन वैल्थ फंड भी शामिल हैं। निवेशकों से एसपी गु्रप की हिस्सेदारी की वैल्यूएशन और उनके बाहर जाने के संभावित मैप पर चर्चा हो रही है। एक सूत्र के मुताबिक, एसपी गु्रप की हिस्सेदारी एक बड़ा ट्रांजेक्शन है। ऐसे में टाटा गु्रप मिस्त्री परिवार की 18.4 फीसदी हिस्सेदारी को टुकड़ों में खरीदने का ऑफर दे सकता है।

28 अक्टूबर से पहले वैल्यूएशन तय कर सकता है एसपी ग्रुप

एसपी गु्रप 28 अक्टूबर से पहले अलग होने की शर्तें तय कर सकता है। इसमें हिस्सेदारी की अंतिम वैल्यूएशन और अलग होने की टाइमलाइन भी तय हो सकती है। इसी दिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। एक सूत्र के मुताबिक, टाटा और एसपी गु्रप सुप्रीम कोर्ट से जल्द इस मामले का निपटारा चाहते हैं। एसपी गु्रप जल्द से जल्द टाटा गु्रप ने अलग होना चाहता है।

1.5 लाख करोड़ रुपए हो सकती है वैल्यूएशन

टाटा संस में एसपी गु्रप की हिस्सेदारी की वैल्यूएशन 1.5 लाख करोड़ रुपए के करीब हो सकती है। एसपी गु्रप ने सुप्रीम कोर्ट में इतनी वैल्यूएशन का दावा किया है। 22 सितंबर को एसपी गु्रप ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह टाटा गु्रप से 70 साल पुराने रिश्तों को खत्म करना चाहता है। यह बयान तब आया था जब टाटा संस के काउंसिल हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि टाटा गु्रप मिस्त्री परिवार की हिस्सेदारी को बाजार भाव पर खरीदना चाहता है।

सुप्रीम कोर्ट लगा चुका है शेयर गिरवी रखने पर रोक

फंड की कमी से जूझ रहे एसपी गु्रप ने टाटा संस के शेयर गिरवी रखने की योजना बनाई थी। इसके खिलाफ टाटा ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट एसपी गु्रप की ओर से टाटा संस के शेयरों को गिरवी रखने पर रोक लगा चुका है। साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद से दोनों ग्रुप में कानूनी लड़ाई चल रही है।