एसबीआई ने 73वां गणतन्त्र दिवस सामाजिक कल्याण गतिविधियों के साथ मनाया

जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मण्डल में 73वां गणतन्त्र दिवस सामाजिक कल्याण गतिविधियों के साथ मनाया गया । इस अवसर पर जयपुर मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा ने स्थानीय प्रधान कार्यालय, जयपुर में ध्वजारोहण किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में अनुकरणीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।

सामाजिक कल्याण गतिविधियों के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा एवं रिसर्च सोसाइटी, जयपुर को AR NCT उपकरण खरीदने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की। सुरमन संस्थान, जयपुर को 22 किलोवाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की ।

मुख्य महाप्रबंधक मिश्रा ने बताया की बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति हमेशा सजग रहा है। बैंक विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा में अग्रणी रह कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता रहता है ।

मिश्रा ने सभी स्टाफ सदस्यों को संदेश दिया की हमे सभी का सम्मान करना चाहिए और अपना कार्य पूरी निष्ठा ओर ईमानदारी के साथ करना चाहिए । स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपस्थित लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने के संदेश के साथ कपड़े के बैग दिये गए। कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभात कुमार मिश्रा, हेमंत करौलिया और उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी देशबन्धु कटारिया व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाग लिया।