प्रदेश में आज कोरोना के 793 नए पॉजिटिव केस सामने आए

अजमेर, बीकानेर और जयपुर में 2-2, करौली में 1 की मौत हो गई

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 793 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 147, जयपुर में 145, कोटा में 64, अलवर में 54, अजमेर में 52, बीकानेर में 32, हनुमानगढ़ में 31, भीलवाड़ा में 30, उदयपुर में 28, नागौर में 23, सवाई माधोपुर, पाली और बांसवाड़ा में 22-22, झालावाड़ में 17, बूंदी में 16, चित्तौडग़ढ़ में 14, चूरू में 11, गंगानगर में 10, सिरोही और झुंझुनू में 7-7, टोंक, राजसमंद, जालौर और बारां में 6-6, भरतपुर में 5, धौलपुर और,डूंगरपुर में 4-4, जैसलमेर में 2 संक्रमित मिले।

जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 103201 पहुंच गया। वहीं, 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें अजमेर, बीकानेर और जयपुर में 2-2, करौली में 1 की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 1243 पहुंच गया।

प्रदेश में यूं बढ़ा कोरोना

राजस्थान में 3 मार्च को कोरोना का पहला केस सामने आया था। इसके 95 दिन बाद 5 जून को मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंची थी। फिर 30 दिन बाद यानी 5 जुलाई को राज्य में मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंची। इसके 15 दिन बाद 20 जुलाई को 30 संक्रमितों की संख्या 30 हजार हो गई।

वहीं, अब महज 10 दिन में 30 जुलाई को मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गई है। 9 दिन बाद 8 अगस्त को 50 हजार के पार पहुंच गई है। जो 16 अगस्त को 60 हजार के पार पहुंच गया। 7 दिन बाद 23 अगस्त को 70 हजार के पार पहुंच गया। जो फिर 7 दिन बाद 30 अगस्त को 80 हजार के पार पहुंचा। जो 7 दिन बाद 6 सितंबर को 90 हजार पर पहुंच गया। अब 6 दिन में ही 12 सितंबर को 1 लाख के पार हो गया। आंकड़ों से साफ है कि जहां कोरोना के पहले 50 हजार पॉजिटिव केस 158 दिन में सामने आए थे। वहीं नए 50 हजार केस मात्र 37 दिन में सामने आए हैं।

राज्य में जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 15202 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 15134, अलवर में 9069 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 5318, बांसवाड़ा में 892, बारां में 1014, बाड़मेर में 2495, भरतपुर में 3933, भीलवाड़ा में 2577, बीकानेर में 5249, बूंदी में 970, चित्तौडग़ढ़ में 1281, चूरू में 1262, दौसा में 702, धौलपुर में 2540, डूंगरपुर में 1307, गंगानगर में 939, हनुमानगढ़ में 597, जैसलमेर में 532, जालौर में 1499, झालावा? में 2110, झुंझुनूं में 1266, करौली में 696, कोटा में 7584, नागौर में 2867, पाली में 4610, प्रतापगढ़ में 619, राजसमंद में 1474, सवाई माधोपुर में 701, सीकर में 3166, सिरोही में 1544, टोंक में 827, उदयपुर में 2860 केस सामने आ चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 1243 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1243 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 296 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 117, कोटा में 87, बीकानेर में 90, भरतपुर में 73, अजमेर में 84, पाली में 48, नागौर में 44, उदयपुर में 33, धौलपुर में 22 और सिरोही में 15 मरीजों की जान गई है।

वहीं, अलवर में 31, सीकर में 24, बाड़मेर में 23, राजसमंद में 18, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 15, बारां में 13, डूंगरपुर में 12, गंगानगर में 8, जालौर में 13, करौली में 8, टोंक में 13, चित्तौडग़ढ़ में 10, दौसा में 8, झुंझुनूं में 6 और प्रतापगढ़ में 7, चूरू में 7, बांसवाड़ा में 7, सिरोही में 12, झालावाड़ में 6, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4-4, हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

राज्य में अब तक 25.99 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 99036 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 81970 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 80603 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 15859 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9593 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।