कांग्रेस की 5वीं लिस्ट में 8 विधायकों का पत्ता साफ, इन नए चेहरों पर जताया विश्वास

कांग्रेस की 5वीं लिस्ट
कांग्रेस की 5वीं लिस्ट

जयपुर। कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश की 61 विधानसभा सीटों पर और उम्मीदवार घोषित कर दिए। इसमें 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। वहीं एक मंत्री सहित 14 विधायकों को फिर उम्मीदवार बनाया है। फिर मौका मिलने वालों में मंत्री सालेह मोहम्मद सहित 10 कांग्रेस विधायकों के अलावा 2 बसपा से कांग्रेस में आए और 2 निर्दलीय शामिल हैं। टिकट कटने वालों में 6 कांग्रेस विधायकों के अलावा तिजारा से बसपा विधायक संदीप यादव और गंगानगर के निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ का टिकट काटा गया है। अब तक कांग्रेस अपने 102 विधायकों में से अपने 77 विधायकों को फिर टिकट दे चुकी है।

कांग्रेस की 5वीं लिस्ट
कांग्रेस की 5वीं लिस्ट

इसी तरह 9 निर्दलीय और 4 बसपा से आए विधायकों को भी सियासी संकट में साथ देने की एवज में टिकट देकर उपकृत किया जा चुका है। कांग्रेस अब तक 200 में से 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सूची में 7 महिला और 5 मुस्लिम भी शामिल हैं, वहीं करीब 35 नए चेहरे शामिल किए गए हैं। इस सूची में एआईसीसी प्रवक्तता गौरव वल्लभ भी उदयपुर से टिकट लेने में सफल हो गए हैं। वे पहले झारखण्ड से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं। बसपा से कांग्रेस में आए नदबई विधायक जोगेन्द्र अवाना और किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। इसी तरह थानागाजी से निर्दलीय विधायक कांति प्रसाद मीणा और खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला को टिकट दिया है।

इन विधायकों के टिकट कटे

कांग्रेस की पहले आई तीन सूचियों में दो कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे गए थे, लेकिन उनके परिवार में ही दिए गए। अब 6 और कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इसके अलावा 1 बसपा और 1 निर्दलीय विधायक का टिकट कटा है। बसपा से कांग्रेस में आए तिजारा विधायक संदीप यादव की जगह मुस्लिम चेहरे के रूप में इमरान खान को टिकट दिया है। कांग्रेस विधायकों में सांगोद से भरतसिंह कुंदनपुर, हिण्डौन से भरोसीलाल जाटव, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा, कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा, बिलाड़ा से हीरालाल और सचिन पायलट के नजदीकी बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट कटा है।

अबकी बार बसपा का उम्मीदवार ही ले उड़े

कांग्रेस पहले दो बार बसपा विधायकों को तोडक़र पार्टी में शामिल कर चुकी है। लेकिन इस बार तो बसपा का प्रत्याशी ही ले उड़े। अलवर जिले के तिजारा से कांग्रेस ने इमरान खान को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कुछ दिनों पहले बसपा ने इमरान खान को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। जब बसपा को इमरान के कांग्रेस का टिकट लेने की सुबह भनक लगी तो बसपा ने इमरान के टिकट पर पुन: विचार की बात कही। शाम को कांग्रेस ने टिकट दे दिया। यहां से पहले बसपा से संदीप यादव जीते थे। जिनका अब टिकट काटा गया है।

मंत्री सालेह को टिकट, धारीवाल, जोशी और राठौड़ पर निर्णय अटका

मंत्री सालेह मोहम्मद को टिकट मिल गया है। लेकिन कोटा उत्तर से शांति धारीवाल, हवामहल से महेश जोशी और राजस्थान पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ पर अब तक कोई निर्णय नहीं किया है। पिछले साल 25 सितम्बर को विधायक दल की बैठक के सामानांतर बैठक कर पार्टी का अनुशासन तोडऩे के लिए इन तीनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। माना जा रहा है कि आलाकमान की नाराजगी के चलते इन तीनों को टिकट मिलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। इनके अलावा मंत्री हेमाराम चौधरी और लालचंद कटारिया चुनाव लडऩे से इनकार कर रहे हैं और जाहिदा खान का भारी विरोध है।

अब तक 12 मुस्लिम को टिकट

कांग्रेस ने अब तक 12 मुस्लिम को उम्मीदवार बनाया है। चौथी सूची में सालेह मोहम्मद, रफीक मंडेलिया, इमरान खान, जाकिर हुसैन गैसावत और अमीन खान को उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले दानिश अबरार, हाकम अली, अमीन कागजी, रफीक खान, नसीम अख्तर इंसाफ, जुबेर खान और बसपा से कांग्रेस में आए वाजिब अली को टिकट दिया था।

7 और महिला, अब तक 20

कांग्रेस ने चौथी सूची में 7 और महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। पहले की दो सूचियों में 13 महिलाओं को टिकट दिए गए थे। इस तरह अब तक 20 महिला उम्मीदवार पार्टी ने उतार दी हैं।

8 विधायक 70 पार

सूची में 8 विधायक ऐसे हैं जिनकी उमर््70 साल से ज्यादा है। इनमें सुरेन्द्र गोयल 71, बद्रीजाखड़ 71, दीपेन्द्र सिंह शेखावत 72, भीमराज भाटी 76, महादेव सिंह खंडेला 80, दीपचंद खैरिया 82, हरिमोहन शर्मा 83 और अमीन खां 85 वर्ष के हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की गारंटी फुल गारंटी: मोहन प्रकाश