ऑस्ट्रेलिया के 8 खिलाड़ी आउट, अश्विन को 3 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट गंवा दिए हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम पेन और नाथन लियोन क्रीज पर हैं। कप्तान पेन ने टेस्ट करियर की 8वीं फिफ्टी लगाी। मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर रनआउट हुए

उमेश यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके दिए। पारी के 54वें ओवर की तीसरी बॉल पर उमेश ने मार्नस लाबुशाने को 47 रन पर LBW किया। ओवर की आखिरी बॉल पर पैट कमिंस को बिना खाता खोले अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया।

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर को झटका दिया। उन्होंने डेब्यू टेस्ट खेल रहे कैमरून ग्रीन को 11 रन पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। अश्विन की बॉल पर स्टीव स्मिथ (1) का कैच विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने लिया। इसके बाद ट्रेविस हेड को 7 रन पर आउट किया। अश्विन ने अपनी ही बॉल पर ट्रेविस का कैच लिया।