
इराक के बगदाद में कोविड अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आग इराक की राजधानी बगदाद के इब्न अल-खतीब अस्पताल में रविवार को लगी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यहां अचानक शॉर्ट-सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई।
आग लगने से पास ही रखा ऑक्सीजन टैंक फट गया और आग पूरे अस्पताल में फैल गई। थोड़ी देर में अस्पताल का इंटेसिव केयर यूनिट भी आग से घिर गया और इसमें फंसे लोगों ने खिड़की से नीचे कूदना शुरू कर दिया। अस्पताल में अपने भाई से मिलने आए अहमद जकी ने बताया कि आगजनी की शुरुआत एक विस्फोट के साथ हुई थी। मरने वालों में अधिकतर वो मरीज शामिल हैं, जो वेंटिलेटर पर थे।

दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने बगदाद स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा अस्पताल के मैनेजर और मेंटेनेंस इंजीनियर को भी हटा दिया गया है।
हादसे के बाद इराकी प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लापरवाही की है, उन्हें इसकी सजा जरूर दी जाएगी। उन्होंने इराक की जांच एजेंसी को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।