कानपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

आगरा में कानपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के मंडी समिति के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें नौ लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा एत्मादपुर की ओर से आती तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी के डिवाइडर पर चढ़कर गलत दिशा में आने से हुआ। 

स्काॉर्पियो रामबाग की ओर से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कंटेनर भी सर्विस रोड पर लटक गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों के शवों को निकलवाया। कंटेनर और कार को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया जा सका। 

झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो (जेएच 13 डी 5029) एत्मादपुर की ओर से रामबाग की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि ये झारखंड के एमडी हिफजुर रहमान के नाम पर पंजीकृत है। कार में चालक सहित 12 लोग सवार थे। एनएच-2 पर शाहदरा फ्लाईओवर से उतरते समय मंडी समिति के सामने गाड़ी बेकाबू हो गई। वह डिवाइडर पर चढ़ गई। 

यह भी पढ़ें- एंटीलिया मामले में बड़ा खुलासा, आतंकी समूह के तार दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़ते आ रहे नजर