यंग जीनियस पूजा बिश्नोई ने लिएंडर पेस और दुतीचंद को गौरवान्वित किया

जयपुर । भारत में अनेक प्रतिभाशाली बच्चे हैं, लेकिन छोटी उम्र में बड़ी सफलता बहुत कम को ही हाथ लगती है। भारत में युवा प्रतिभाओं की खोज करने वाले शो, यंग जीनियस में ऐसी ही एक अद्भुत प्रतिभा वाली 9 वर्षीय एथलीट, पूजा बिश्नोई आई है। वह जोधपुर, राजस्थान की रहने वाली है।

किसी भी दौड़ से पहले, पूजा बिश्नोई का एक मात्र उद्देश्य किसी से भी पहले मंजिल तक पहुंचना होता है। इस समय वह 2024 के ओलंपिक्स की तैयारी कर रही है। इस यंग जीनियस की फिटनेस की दिनचर्या और रेस की तकनीक ने भारतीय टेनिस लीजेंड लिएंडर पेस एवं भारतीय प्रोफेशनल स्प्रिंटर, दुती चंद का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पूजा को विराट कोहली फाउंडेशन की ओर से भी सहयोग किया गया है।

लिएंडर पेस ने शो में पूजा बिश्नोई का ऑटोग्राफ लिया और उसे निरंतर बड़ी सफलता हासिल करने के लिए दिलचस्प सुझाव भी दिए। उन्होंने यंग जीनियस की उपलब्धियों के लिए उसकी सराहना भी की और कहा, ‘‘मैं उसका फैन बन गया। एथलीट तो बहुत सारे लोग बन सकते हैं, लेकिन चौंपियन बनने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना एवं तकनीकों को अच्छी तरह से समझना बहुत जरूरी है।

जब पूजा बिश्नोई ओलंपिक मेडल जीतेगी, तो मैं उसका उत्साह बढ़ाकर उसके लिए ताली बजाउंगा।’’ दुती चंद ने कहा, ‘‘यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि पूजा इतनी छोटी उम्र में 2024 का ओलंपिक मेडल जीतने की तैयारी कर रही है। वह बहुत कड़ी मेहनत कर रही है और भारत को गौरवान्वित करने के लिए काफी त्याग कर रही है।

बायजू के यंग जीनियस के दूसरे एपिसोड में देखिए पूजा बिश्नोई को लिएंडर पेस और दुती चंद के साथ केवल न्यूज 18 नेटवर्क पर, 23 जनवरी (शनिवार) को और रिपीट टेलीकास्ट, 24 जनवरी (रविवार) को!