पाटीदार समाज की 94 प्रतिभाओं को सम्मानित किया

डूंगरपुर। पाटीदार सेवा समिति सिलोही तत्वाधान में आयोजक भामाशाह भवानीशंकर, गौतमलाल एवं प्रभुलाल पाटीदार की ओर से अपने पिता स्व. नाथू दादा पाटीदार की स्मृति में ग्राम स्तर पर प्रतिभा सम्मान एवं स्नेहमिलन समारोह लक्ष्मीनारायण परिसर में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वेलचन्द पाटीदार एवं अध्यक्ष भवानीशंकर पाटीदार थे। विशिष्ट अतिथि कुबेर दादा,धुलजी दादा, लालजी दादा रहे। मुख्य वक्ता एसडीएम सुरेन्द्र पाटीदार रहे। स्वागत उद्द्बोधन जय प्रकाश पाटीदार ने दिया।

सचिव विशाल पाटीदार ने बताया कि प्रतिभा सम्मान एवं स्नेहमिलन समारोह में दिवडा छोटा चौखले के समस्त गांवों के युवाओं ने भाग लिया। समारोह में भामाशाहों एवं अतिथियों ने कक्षा दसवी एवं बारहवीं, स्नातक परीक्षाओं में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों, खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं, राजकीय सेवा प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, सेवानिवृत कर्मचारियों, समाज सेवा एवं रचनात्मक कार्य करने वाली प्रतिभाओं तथा पशुपालन क्षेत्र में श्रेष्ट कार्य करने वाली महिलाओं सहित 94 प्रतिभाओ को सम्मानित किया। गांव के बालक बालिकाओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

समारोह में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र पाटीदार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी ओर से नि:शुल्क पुस्तके देने की घोषणा की। साथ सम्बोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को किसी लक्ष्य को निर्धारित कर उसे कड़ी मेहनत और लग्न से करना चाहिए सफलता निश्चित प्राप्त होती है। सिलोही के युवा पीढ़ी के अलग अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से उपलब्धि हासिल कर रहे उनकी तारीफ की ओर आगे भी निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो बच्चे दसवीं ओर बाहरवी में आते उसके बाद उनकी इच्छा किस क्षेत्र में उसी अनुसार उसे आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस वर्ष समारोह के भामाशाह स्व.नाथू दादा की स्मृति में उनके पुत्र भवानीशंकर, गौतमलाल एवं प्रभुलाल पाटीदार थे। संचालन लालशंकर पाटीदार, धनेश्वर पाटीदार, दिनेश पाटीदार, विनोद पाटीदार एवं जितेंद्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से किया। आभार मनोज पाटीदार ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें-पंच परमेष्ठी की उपासना करने से पुण्य का संचय होता है : मुनि श्री