देश में पिछले 24 घंटे 9419 नए संक्रमित मामले मिले, 159 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। वैसे तो नए मामले कई दिनों से 10 हजार से नीचे ही बने हुए हैं। देखा जाए तो देश में महामारी को काबू किया गया है, लेकिन नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले मिलने के बाद एक बार फिर से लोगों में गंभीरता देखी जा सकती है।

अभी कुछ राज्यों में ही इस नए वेरिएंट के मामले रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन इसको लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। इस बीच भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। गुरुवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 9,419 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए।

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 159 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,74,111 हो गई है। 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,009 केस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत दर्ज की गई है।

नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि पिछले लगभग 13 दिनों से 10,000 से नीचे रही है और लगातार 165 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 0.73 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बिपिन रावत के निधन के बाद नहीं मना रही अपना जन्मदिन