36 केंद्रों पर 9790 परीक्षार्थी आज देंगे आरएस प्री परीक्षा

प्रतापगढ़। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली आरएस प्री परीक्षा को लेकर जिला कलेक्टर सभागार में केंद्र अधीक्षकों, अतिरिक्त केंद्र अधीक्षकों, पर्यवेक्षक एवं उप समन्वयक का प्रशिक्षण जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिला कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को परीक्षा शांतिपूर्वक, सुचारू रूप से संपादित करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की व्यवस्थित जांच के पश्चात ही केंद्र में प्रवेश करने के निर्देश दिए।

परीक्षा के सह समन्वयक एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद्र तेली ने परीक्षा निर्देशिका में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए परीक्षा संपादन की बात कही। परीक्षा संचालन एवं निर्देशों के बारे में दीपक पंचोली ने जानकारी दी। बैठक में सभी 36 परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, 53 पर्यवेक्षक व 6 उप समन्वयक उपस्थित रहे। आरएस प्री परीक्षा के बारे में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद सैनी ने बताया कि जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 9790 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे।

राजकीय विद्यालयों में एक पर्यवेक्षक तथा गैर राजकीय विद्यालयों में 2 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र प्राप्त होने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धरियावद, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छोटीसादड़ी राजेंद्र चौबीसा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पूनमचंद रैदास, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ रामप्रसाद चर्मकार, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धरियावद राममोहन मीणा व कार्यक्रम अधिकारी प्रतापगढ़ सुधीर वोरा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-उपला घंटाला में 13 परिवारों को पीएम आवास योजना के आवेदन स्वीकृत, मोहकमपुरा में 140 पट्टे वितरित