देश में तैयार हुआ डिजिटल मार्केटिंग का एक बड़ा बाजार

डिजीटल मार्केटिंग
डिजीटल मार्केटिंग

जानें इसमें क्या हैं करिअर संभावनाएं

देश में 5जी टेक्नोलॉजी आ चुकी है। लोग अब इंटरनेट का और सुगमता से इस्तेमाल कर पा रहे हैं। पहले 2जी नेटवर्क में जहां इंटरनेट स्पीड बहुत कम रहा करती थी फिर 3जी ने आकर इसमें थोड़ा सुधार किया। रिलायंस जब 4जी नेटवर्क जियो लेकर आया तब किसी ने सोचा नहीं होगा कि इससे देश में एक बड़ी डिजिटल क्रांति आ सकती है लेकिन आज 142 करोड़ की आबादी वाले देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 32 करोड़, ट्विटर पर तकरीबन 23 करोड़ और इंस्टाग्राम पर करीब 26 करोड़ उपयोग कर्ता हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, टूरिज्म समेत हर क्षेत्र में काम करने वाली देश विदेश की बड़ी – बड़ी कंपनियां अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एड दे रहीं हैं। जहां वह सीधे लोगों की पसंद न पसंद को समझ रहीं हैं।

डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध करोड़ों यूजर्स के लिए लाखों उद्यम ऑफलाइन से खुद को ऑनलाइन ले आए हैं और अब डिजिटली मार्केटिंग कर रहे हैं। इससे देश में डिजिटल मार्केटिंग का एक बड़ा बाजार तैयार हो चुका है। हर वर्ष ये इंडस्ट्री लाखों युवाओं को शानदार करिअर बनाने का अवसर दे रही है। एक सर्वे के अनुसार आने वाले 3-4 वर्षों में देश को 6.5 करोड़ डिजिटली स्किल्ड लोगों की जरूरत होगी। अगर आप ग्रेजुएट हैं और एक बेहतर जॉब की आपको तलाश है तो देश की जानी माने डिजिटल मार्केटिंग ब्रांड सफलता डॉट कॉम के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए मात्र 2-3 महीने के अंदर एक शानदार जॉब हासिल कर सकते हैं।

सफलता कोर्स के बाद हजारों युवाओं को मिली जॉब

  • कोर्स के बाद HDFC बैंक में 2.5 लाख के पैकेज पर पहली नौकरी मिल गई।-प्रियांशी अग्रवाल, नोएडा
  • कोर्स के बाद KidZania कंपनी में 2.9 लाख के पैकेज पर पहली जॉब मिल गई। इमरान अली, सीमापुरी दिल्ली
  • कोर्स के बाद Adlift कंपनी में 3 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली। -तुषार अग्रवाल, शिकोहाबादकोर्स के बाद Appenventiv टेक्नोलॉजी में 5 लाख के पैकेज पर नई जॉब हासिल की। -कार्तिकेय सिंह, लखनऊ

एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में ये है खास

  • 150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज
  • 100 त्न प्लेसमेंट
  • 20 लर्निंग टूल्स
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • 8 से अधिक लाइव प्रोजेक्ट और केस स्टडीज
  • गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरिएंस्ड फैकल्टीज
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • इंडस्ट्री एक्सपट्र्स द्वारा मास्टर क्लास

जानें डिजिटल सेक्टर में कहां बनेगा आपका करिअर

  • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
  • डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट
  • पीपीसी एक्सपर्ट
  • सोशल मीडिया मार्केटर
  • ई मेल मार्केटर
  • इनबाउंड मैनेजर
  • एसईओ एक्सपर्ट
  • कंटेंट मार्केटर

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं।

अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जयपुर में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम