पर्यटन से जुड़ा व्यक्ति भी कहलायेगा उद्योगपति, मिलेगी उद्योगों वाली सुविधायें – उद्योग मंत्री

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत

इन्वेस्ट राजस्थान में प्रवासी राजस्थानियों को लेकर होगा अलग से सेशन

सत्येंद्र शुक्ला, दैनिक जलतेदीप
जयपुर
। राजस्थान में आगामी 7 और 8 अक्टूबर 2022 को इन्वेस्ट राजस्थान का आयोजन होने जा रहा है । साथ ही पर्यटन को भी उद्योग का दर्जा मिल चुका है। इन्ही बातों को लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से दैनिक जलतेदीप की खास बातचीत की गई । प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश-

प्र. – उद्योग विभाग की तरफ से इन्वेस्ट राजस्थान को लेकर क्या खास तैयारियां की गई है ?
उ. – जैसा कि आप जानते है कि प्रदेश मेें निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन हो रहा है । उद्योग विभाग की मंत्री होने के नाते मैं जिला कलक्टरों के साथ लगातार सम्पर्क में हूं । उद्योग लगाने वाले किसी भी उद्योगपति व्यक्ति को बिजली-पानी या जमीन को लेकर कोई समस्या नहीं रहे, इसको लेकर भी लगातार बैठकें की जा रही है । साथ ही तहसील स्तर तक की मॉनिटरिंग की जा रही है। इससे पहले देश-विदेश में भी हमारे द्वारा रोड़ शो आदि के द्वारा इस आयोजन हेतु अच्छा माहौल बनाया गया है। प्रमुख उद्योगपतियों सहित निवेश की दृष्टि से महत्वपूर्ण व्यक्तियों आदि को आमंत्रित करने व कार्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है। इस बार राजस्थान फाउंडेशन के साथ प्रवासी राजस्थानियों को लेकर भी अलग से सेशन रखा गया हैं। इसी के साथ टूरिजम, स्टॉर्टअप, एग्रीकल्चर, फ्यूचर रैडी सेक्टर और एमएसएमई कॉनक्लेव शामिल किये गये है। आशा है इन्वेस्ट राजस्थान प्रदेश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करेगा।

यह भी पढ़ें –हैंडलूम और खादी के उत्पादों को ई-कॉमर्स की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैठक

प्र. – उद्योग विभाग एमओयू को धरातल पर लगाने के लिए किस प्रकार की तैयारी कर रहा है?
उ. – एमओयू धरातल पर आए और राजस्थान में निवेश ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लेकर उद्योग विभाग संभाग स्तर पर संवाद स्थापित कर रहा है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा निवेशकों की समस्याएं दूर हो सके। पूर्ववर्ती सरकार की तरह केवल कागजों में या एमओयू में निवेश के आंकड़ो तक हम सीमित नहीं रहेंगे । यहीं कारण है कि हमारी सरकार की मंशा है कि निवेश वह हो जो कि सही मायने में धरातल पर दिखे और राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़े ।

प्र. – गहलोत सराकर ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दे दिया है, उससे राजस्थान के पर्यटन को कितना फायदा होगा?
उ. – पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिये जाने की मांग काफी समय से उठ रही थी। हमारा राजस्थान वैसे भी पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रदेश है । अब पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने से पर्यटन से जुड़ा हर व्यक्ति खुद उद्योगपति बन सकेगा । पर्यटन विभाग को उद्यमियों की तरह सभी प्रकार की सुविधा गहलोत सरकार की तरफ से दी गई है।

उद्योग भवन

प्र. – हैंडलूम, हस्तशिल्प और खादी को बढ़ावा देने की क्या योजना है?
उ. – हमारे लिए यह सब भी उतने ही महत्वपूर्ण है। हमने उद्योग विभाग की बैठक में यह तय किया गया है कि लोकल स्तर के हैंडलूम, हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक मेलों में इन्हे स्टॉल दी जाए । आने वाले दिनों में प्रसिद्ध गोगामेडी मेले मे इस तरह की स्टॉल दी जायेगी। जिससे दस्तकारों, बुनकरों को उचित प्लेटफॉर्म मिल सके और उत्पादों की अधिक से अधिक बिक्री हो सके । हस्तशिल्प – हैंडलूम राजस्थान को विदेशों तक पहचान दिलाते है।