पीएमएवाय-यू की एक छोटी कहानी-अफसरों ने दिखाई संवेदनशीलता, खाते में डाली रकम, दुआएं देकर लौटा फत्तूराम

फत्तूराम की कहानी
फत्तूराम की कहानी

संगरिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की यह छोटी सी कहानी हनुमानगढ़ जिले की संगरिया नगर पालिका में रहने वाले फत्तूराम की है। फत्तूराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने मकान का काम शुरू किया था, लेकिन पैसा नहीं होने से काम रुक गया। घर का सामान बाहर खुले में पड़ा है। नगर पालिका ईओ सोहनलाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसके खाते में रकम डलवा दी ताकि मकान का काम शुरू हो सके। नत्थूलाल सरकार, अधिकारी, कर्मचारियों को शिविर में दुआएं देकर लौटा।

बूट पॉलिश कर चला रहा है घर

फत्तूराम की कहानी
फत्तूराम की कहानी

हनुमानगढ़ जिले में संगरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले फत्तूराम पुत्र गुगनराम राज्य सरकार के महंगाई-राहत शिविर में पहुंचे। दरअसल फत्तूराम बूट पॉलिश कर अपना और परिवार का खर्च चला रहा है। कच्चे मकान में तमाम तकलीफें झेलने के बाद जब उसे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का पता चला तो उसने आवेदन किया। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसके मकान का काम शुरू हो गया। दो किश्त मिलने के बाद नींव भर गई और दीवारें छत के लेवल तक खड़ी हो गई। अब पैसा नहीं होने पर मकान अधूरा रह गया।

फत्तूराम के मकान का काम शुरू करने के निर्देश

परेशान फत्तूराम ने जब महंगाई राहत शिविर में जब एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (ईओ) श्री सोहनलाल को अपने अधूरे मकान की दास्तां सुनाई तो उनका भी दिल पसीज गया। ईओ ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उच्चाधिकारी को फत्तूराम की कहानी बताई तो उन्होंने भी फत्तूराम के मकान का काम शुरू करवाने के निर्देश दिए। ईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लाभार्थी के खाते में रकम डलवा दी। रकम मिलने की खबर से फत्तूराम बेहद खुश हुआ और सभी को दुआएं देकर लौट गया। शिविर में बुजुर्ग फत्तूराम को सरकार की ओर से दी जा रही अन्य सुविधाओं के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी इस पर खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें : गिरनार एलिवेट समिट : देश के उभरते उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए कार देखो के सीईओ अमित जैन की अनोखी पहल