एक समाज एक जाजम से ही समाज संगठित होगा : कटार

डूंगरपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का स्नेह मिलन समारोह एवं डूंगरपुर जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी विस्तार का कार्यक्रम करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्रसिंह कटार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कटार ने कहा कि आज के युग मे कुर्सी का खेल चल रहा है, ऐसे में समाज भी अलग थलग जा रहा है हमें कुर्सी की मोहमाया छोड़कर एक समाज एक जाजम पर बैठकर समाज को संगठित करने की सोच बनानी होगी तो ही समाज में एकजुटता दिखेगी।

वागड़ में कुर्सी को लेकर राजनैतिक पदाधिकारियों द्वारा समाज में आपसी फूट डाल कर राजनीति की जा रही है। आदिवासी समाज को भी बरगलाया जा रहा है। जबकि आदिवासी समाज वर्षो से क्षत्रिय समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चला है। जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह ने कहा कि करणी सेना का उद्देश्य समाज को संगठित कर सबको साथ लेकर चलने का है।

यह भी पढ़ें-घर-घर सुंदरकांड कर युवा हनुमान मंदिर का विकास करने जुटा रहे धनराशि, अब तक 108 सुंदरकांड से जुटाए करीब 1.50 लाख रुपए