राजस्थान में 1380 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 16,96,516 परीक्षार्थी देंगे रीट-2022, यहां देखें परीक्षा कार्यक्रम

reet
reet

अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शनिवार और रविवार को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 1380 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 16,96,516 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होंगे।

प्रथम स्तर की परीक्षा में कुल 4,01,320 और द्वितीय स्तर की परीक्षा में 12,95,196 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किये गये है। जयपुर जिले में सर्वाधिक 219 परीक्षा केन्द्र बनाये गये जहां साढ़े तीन लाख से भी अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जैसलमेर में मात्र 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जहां 8237 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अजमेर में 53 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जहां 65309 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र रीट की वेबसाइट पर ऑनलाईन उपलब्ध कराये जा चुके हैं। नकल व अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए कड़े़ इन्तजाम किये गये हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों तथा परीक्षा केन्द्रों की सभी गतिविधिया सी.सी.टी.वी. कैमरा और वीडियोग्राफी की जद में रहेगी।

रीट परीक्षा की समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थी को फ्रिस्किंग के लिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से न्यूनतम दो घण्टे पहले पहुंचना होगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा की दृष्टि से न्यूनतम दो पुलिस कर्मी, दो महिला पुलिस कर्मी और दो होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं। स्तर प्रथम (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा केवल एक पारी में आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा 23 जुलाई शनिवार को प्रथम पारी में प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे के सत्र् में होगी। स्तर द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा तीन पारियों में शनिवार 23 जुलाई को द्वितीय पारी दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे के सत्र् में और रविवार 24 जुलाई को प्रथम एवं द्वितीय पारी में होगी। परीक्षा आरम्भ होने से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बन्द कर दिया जायेगा तथा किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा अर्थात् प्रथम पारी में 9.00 बजे तथा द्वितीय पारी में अपराह्न 2.00 बजे पश्चात् परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

परीक्षा के समय परीक्षार्थी डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र के साथ मुख्यतः आधार कार्ड अथवा इसके अनुपलब्ध होने पर ड्राईविंग लाईसेंस,वोटर पहचान कार्ड में से कोई एक तथा स्वप्रमाणित फोटो प्रति आवश्यक रूप से अपने साथ रखें अन्यथा प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण लाना निषेध रहेगा। परीक्षार्थी कोई भी आभूषण पहनकर नहीं आ सकेंगे तथा पर्स, हैण्डबेग अथवा डायरी इत्यादि साथ नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश सुनिश्चित करने के पुख्ता इन्तजाम प्रभावी रहेंगे।

चौधरी ने कहा कि परीक्षा प्रवेश पत्र के दो भाग होंगे। प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति के साथ परीक्षार्थी को साथ में लाये गये पहचान पत्र की स्व द्वारा प्रमाणित फोटोप्रति संलग्न कर वीक्षक के पास जमा करानी होगी। उत्तर पत्रक दो प्रतियों में होगी। परीक्षा समाप्ति पश्चात् ओ.एम.आर. शीट की मूल प्रति वीक्षक को जमा करानी होगी तथा परीक्षार्थी प्रति अपने साथ ले जा सकेंगे। प्रश्नपत्र पुस्तिका क्रमांक तथा ओ.एम.आर. शीट क्रमांक पृथक-पृथक हो सकते है। परीक्षार्थी को जिस सीरीज की प्रश्न पत्र पुस्तिका प्राप्त हुई है, ओ.एम.आर. में उसी सीरीज को अंकित कर उसके सामने के गोले को बॉलपेन से गहरा करें। परीक्षार्थी की ओ.एम.आर. शीट की जांच इसी अनुसार करवाई जायेगी। इस परीक्षा में परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पश्चात् प्रश्न पत्र पुस्तिका ले जाने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि परीक्षा एक से अधिक पारियों में आयोजित की जा रही है।

इस परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रभावी निरीक्षण के लिए जिला परीक्षा संचालन समिति द्वारा प्रत्येक 10 परीक्षा केन्द्रोें पर एक एरिया अधिकारी, प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्रों पर एक जोनल अधिकारी तथा प्रत्येक 3 परीक्षा केन्द्रों पर एक फ्लाईंग की नियुक्ति की गई है। अधिकांश परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी.कैमरे भी लगाये गये है जिनका नियंत्रण रीट के केन्द्रीय कार्यालय में होगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सुगम यातायात के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है तथा परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। परीक्षार्थियों से यह भी अपील की है कि बसों एवं ट्रेनों की छतों पर यात्रा नहीं करें। उन्होंने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया पर चलने वाली किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे। पूरे मनोयोग से अध्ययन कर अपनी परीक्षा दे।

पुलिस और शिक्षा विभाग 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी से करेगा निगरानी

रीट में नकल रोकने के लिए प्रदेशभर के 1 हजार 376 परीक्षा केंद्रों की 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के साथ पुलिस के अभय कमांड सेंटर को भी दी जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र पर पेपर आने से लेकर फिर से पेपर जाने तक के हर पर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी। इस दौरान नकल रोकने के लिए अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कलेक्टर के वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र पर कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान केंद्र पर तैनात कर्मचारी भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान केवल केन्द्राधीक्षक को की-पेड युक्त मोबाईल परीक्षा केन्द्र पर रखने की परमिशन होगी।

जयपुर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पिछले साल की तरह पेपर लीक और अन्य कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सरकार ने पहली बार इस पूरी परीक्षा को सरकारी कर्मचारियों की निगरानी में करवाने का फैसला किया है। यही कारण है कि पहली बार किसी भर्ती परीक्षा में एग्जाम हॉल में मॉनिटरिंग करने वाले इंविजिलेटर से लेकर सेंटर सुप्रीडेंट तक सभी सरकारी कर्मचारी होंगे।

जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसे देखते हुए पूरे जिले में 14 हजार 91 सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है। इसमें 1 हजार से ज्यादा तो गजेटेड ऑफिसर रैंक के है। जयपुर जिले में दो दिन होने वाली इस परीक्षा के लिए 779 सेंटर बनाए गए है, जिन पर 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं परीक्षा में जिन कर्मचारियों-अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, जिला प्रशासन ने उनको अलग से आई कार्ड भी जारी किया है। इस आई कार्ड के जरिए ही इन्हें सेंटर पर प्रवेश दिया जाएगा। जयपुर के सभी परीक्षा सेंटर पर कुल 8092 इंविजिलेटर लगाए गए है, जबकि पेपर कॉर्डिनेटर, एरिया अधिकारी, सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक समेत 13 अलग-अलग सेक्शन में कर्मचारियों-अधिकारियों की तैनाती की गई है।