कैनबरा में एक साल बाद कोरोना का एक मरीज मिला, 7 दिन का सख्त लॉकडाउन लागू किया गया

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में बुधवार को एक साल बाद कोरोना का एक मरीज मिला। इसके बाद गुरुवार से यहां 7 दिन का सख्त लॉकडाउन लागू हो गया है। ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी के चीफ मिनिस्टर एंड्रूय ब्रार ने बताया कि मरीज को कड़ी निगरानी में रखा गया है। उसके संपर्क में आने वाले 20 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। कुछ लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।

उधर, लॉकडाउन की घोषणा होते ही राजधानी में हड़कंप मच गया। बाजार और शॉपिंग मॉल में लोग खरीदारी करने पहुंच गए। लोगों का कहना था कि कैनबरा में कोरोना के मरीज और बढ़ सकते हैं। इसके चलते लॉकडाउन भी बढ़ाया जा सकता है।

दूसरी तरफ, रूस में गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 808 मौतें हुईं, जबकि 22 हजार नए मरीज मिले। वहीं, पाकिस्तान में तीन महीने बाद एक दिन में रिकॉर्ड 100 मौतें हुईं और 5 हजार मरीज मिले।

अमेरिका में बुधवार को 1,44,635 नए मरीज मिले, जो जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। सीडीसी के मुताबिक, 4 सितंबर तक देश में 3,300 से लेकर 12,600 पीडि़तों की मौत होने का अंदेशा है। अगले 4 हफ्तों यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें-यूएई तपती गर्मी से निजात पाने के लिए एक कदम आगे बढ़ा, ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से आर्टिफिशियल बारिश करा रहा