आमिर को भारी पड़ा ‘बायकॉट’

लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा

लाल सिंह चड्ढा हुई बुरी तरह फ्लॉप

मुंबई। रिलीज होने से पहले बायकॉट के कारण आमिर खान अभिनीत लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप फिल्म साबित हुई है। फिल्म बनाने में काफी मोटी रकम खर्च हुई थी। बताया जा रहा है कि अच्छी कहानी और बेहतरीन अभिनय के बावजूद फिल्म अपना जादू नहीं दिखा पाई।

इतना ही नहीं बड़े बजट से बनी ये फिल्म आमिर खान के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप भी साबित हुई है। बीते दिनों रिलीज हुई यह फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म की हिंदी रीमेक थी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता किसी रीमेक फिल्म में नजर आए हों। इससे पहले भी आमिर की कई रीमेक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं। तो आइए जानते हैं अभिनेता का रीमेक फ्लॉप फिल्मों के बारे में और यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि इस लिस्ट में लाल सिंग चड्ढा किस पायदान में रही।

11 रीमेक में से 6 को मिली ऊंचाई

लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान ने अपने करियर में फिल्म लाल सिंह चड्ढा को मिलाकर कुछ 11 रीमेक फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में से कुल छह फिल्में ऐसी थीं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट-सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इन फिल्मों में हम हैं राही प्यार के,जो जीता वही सिकंदर, गुलाम, फना जैसी फिल्में शामिल हैं।

आमिर की यह सभी फिल्में ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित या उन पर आधारित हैं। ऊपर बताई गई फिल्मों के जरिए आमिर खान ने ना सिर्फ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई बल्कि खुद को एक सुपरस्टार के तौर पर खुद को स्थापित भी किया। हालांकि, इसके उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी थीं, जो रीमेक होने की वजह से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुईं। इन फिल्मों में आमिर खान मन और अकेले हम अकेले तुम शामिल है।

लागत का मात्र 28 फीसदी ही निकाल पाई फिल्म

लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा

वहीं, अगर की फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो अपनी 11 रीमेक फिल्मों में से अभिनेता ने कुल तीन फ्लॉप फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में हाल ही में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा भी शामिल है। अगर बात करें कि रीमेक फिल्मों की फ्लॉप मूवीज में लाल सिंह चड्ढा किस पायदान पर रही तो हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक यह फिल्म इस मामले में दूसरे नंबर पर रही। दरअसल, फिल्म बाजी ने जहां अपने बजट के मुताबिक औसतन 16 फीसदी की कमाई की तो वहीं लाल सिंह चड्ढा अब तक अपनी लागत के अनुसार करीब 28 फीसदी की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत फिर बिगड़ी