शिविर में परित्यक्ता को मिला पेंशन का लाभ

झालावाड़। लुहारिया ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग शिविर राजस्व विभाग ने 120 नामांतरण,105 राजस्व अभिलेख/खाता शुद्धिकरण, 8 आपसी सहमति के बंटवारे, 145 राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां, 6 प्रकरण रास्ते व 5 सीमाज्ञान का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

एसडीएम रामावतार मीणा ने बताया कि हर व्यक्ति के पास अपने मकान का पट्टा होना चाहिए। इसी कड़ी में आज शिविर में 103 आवासीय पट्टे जारी किए गए। जन्म/मृत्यु 12, प्रधानमंत्री आवास के 24, शौचालय के 7 आवेदन के प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया।

शिविर में केलूखेड़ा निवासी लाभू बाई पत्नी प्रेमसिंह की परित्यक्ता पेंशन चालू करवाकर पेंशन पीपीओ जारी किया गया। 26 व्यक्तियों को पेंशन व 8 व्यक्तियों के पालनहार आवेदन का निस्तारण किया। इस दौरान पंचायत समिति के बीडीओ भानु मोदी आर्य, नायब तहसीलदार सत्यनारायण मीणा, सीबीईओ शंकरलाल शर्मा, कालूसिंह सिंह, हल्का पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित वार्ड पंच व कई मौजूद रहे।

असनावर। रूपारेल ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग शिविर में सुनने की मशीन पाकर लोग खुश हुए। शिविर में प्रधानमंत्री आवास, 6 लाभार्थियों को सुनने की मशीन, 21 लोगों को निशुल्क आवासीय पट्टे, 12 नवीन जोबकार्ड, स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत 16 आवेदन प्राप्त हुए, अतिक्रमण निस्तारण, 1 किसान को स्प्रे मशीन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 15 पीपीओ, अपना काम अपना खेत के 25 आवेदन प्राप्त हुए, 3 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए, 83 लोगों का टीकाकरण, 2 महिला की गोद भराई, 40 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 4 तारबन्दी, 200 क्विन्टल प्रमाणित बीज वितरण, रोडवेज के 22 रियायती दर पास, 17 आपसी बंटवारा, 111 नाम शुद्धिकरण, खाद्य सुरक्षा के तहत वंचित परिवारों को 75 किलो राशन वितरित किए, 254 नकल भी दी गई।

शिविर प्रभारी सुरेश कुमार हरसोलिया, प्रधान भावना झाला, सरपंच कमला बाई, जनपद रामचन्द्र भील, सहायक विकास अधिकारी सुनील जैन, ग्राम विकास अधिकारी सुमित भारद्वाज, कनिष्ठ सहायक शमशाद बेगम, रोजगार सहायक विवेक शर्मा, पवन शर्मा व महेन्द्र सिंह, बजरंग सिंह उपस्थित रहे।

जावर। सोरती ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधायक गोविंद रानीपुरिया मौजूद रहे। ग्रामीणों ने शिविर में पेंशन, पेयजल, बिजली, पानी आदि की समस्याओं से अवगत कराया। जिनका समाधान किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-विधानमंडलों में सदस्यों के अनुशासन, शालीनता में आ रही गिरावट चिंताजनक, शिमला सम्मेलन में होगा विचार : बिड़ला