वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाडू का इस्तेमाल कैसे करें, बचाए घर की बरकत

झाड़ू हर जगह पर इस्तेमाल होती है फिर चाहे वो घर हो या फिर ऑफिस हर जगह लोग इसे साफ-सफाई के दौरान इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसा कहते हैं कि अगर आप झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक है और अगर आप उससे बरकत लाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उसका इस्तेमाल भी उसी तरह से करना चाहिए ताकि लक्ष्मी जी का वास आपके घर में सदैव बना रहे. वास्तु के मुताबिक, यदि झाड़ू लगाने में या रखने सावधानी न बरती जाए तो घर की पूरी बरकत चली जाती है

यदि आप घर या ऑफिस में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू को बदलना चाह रहे हैं तो इसके लिए शनिवार का दिन बेहतर होता है. शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना शुभ माना जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि झाड़ू को घर पर रखने के दौरान आप किन सारी चीजों का ध्यान देना चाहिए ताकि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे. तो चलिए जानते हैं वास्तु के मुताबिक आपको किन सारी चीजों का ध्यान देना चाहिए

अगर आपके घर में इस्तेमाल की गई झाड़ू टूट गई है तो ऐसे में आप उसका इस्तेमाल नहीं करें. दरअसल कई सारे लोग इसका इस्तेमाल करते रहते हैं जो कि वास्तु के हिसाब से गलत है. झाड़ू के एक बार टूट जाने पर उसकी तीलियों को दोबारा जोड़कर इस्तेमाल करना अशुभ होता है

आप झाड़ू रखने के लिए एक खास जगह को चुन लें वहां पर कभी भी झाड़ू ना रखें जहां परजेवरात या कीमती सामान हो या फिर तिजोर है. ऐसा करने से आपके कारोबार-संपत्ति पर बुरा असर पड़ने लगता है.

गर कहीं झाड़ू का इस्तेमाल होता है ऐसे में आप उससे सफाई करने के बाद उसे दोबोरा से खड़ा करने की बजाए लेटा दें. झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें. इस अवस्था में झाड़ू बड़ी अपशगुन मानी जाती है. झाड़ू को हमेशा जमीन पर लेटाकर ही रखें. इससे आपकी जेब या बैंक बैलेंस कभी खाली नहीं रहेगा.