बकाया प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

दौसा । कलेक्टर पीयूष समारिया नेे राजस्थान संपर्क पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 181 पर दर्ज व बकाया प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आवश्यक सेवाओं की बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी दर्ज प्रकरणों की तत्परता से जांच कर समाधान करें।

उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए गरीब व ग्रामीण की समस्या का निराकरण करते हुए उन्हें लाभान्वित कराने का कार्य करें। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को जले हुए ट्रांसफार्मरों को शीघ्रता से बदलने व नवीन पेयजल योजनाओं पर कनेक्शन के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर परिषद के आयुक्त को नालियों व बड़े नालों की सफाई के कार्य को गति देने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों से डीएपी खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। विधायक व सांसद कोटे से स्वीकृत कार्यों को तत्काल चालू करने के साथ ही उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग के अधिकारियों को निर्देश दिए। मौसमी बीमारी वाले क्षेत्रों में फोगिंग कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उपवन संरक्षक वी. केतन कुमार, जिला परिषद के सीईओ प्रताप सिंह, एडीएम राम खिलाड़ी मीणा, एसीएम मनीषा बालोत, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-चौधरी की याद में 963 लोगों ने किया रक्तदान झुंझुनूं व जयपुर की 3 टीमों ने किया संग्रहण