राजस्थान: घटे कोरोना के सक्रिय केस, पॉजिटिव दर घटकर 1.94 प्रतिशत पहुंची

जयपुर। राजस्थान में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम होते जा रहे है। करीब 1 महीने पहले सक्रिय केस का आंकड़ा 1 लाख 97 हजार तक पहुंच गया था, वह अब करीब 24 हजार रह गया है। प्रदेश में नए मिल रहे मरीजों तथा संक्रमण से रिकवर हो रहे मरीजों में बढ़ रहे अंतर के कारण रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है।

राहत यह भी है कि कोरोना संक्रमण के कमजोर पडऩे से शुक्रवार को पॉजिटिव दर घटकर 1.94 प्रतिशत रह गई। मौजूदा समय में सक्रिय केसों की संख्या में बड़ी गिरावट आ रही है।

मौजूदा समय में प्रदेश में सक्रिय केस की संख्या 24 हजार 4 रह गई है। यानी बीते 1 महीने में 1 लाख 73 हजार 41 सक्रिय केस कम हुए हैं, जो प्रदेशवासियों के लिए बड़ी राहत है। इससे अब अस्पतालों में सामान्य और ऑक्सीजन बेड आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं।