अभिनेता मनोज बाजपेयी कोरोना पॉजिटिव हुए, खुद को घर में क्वारंटीन किया

बॉलीवुड में रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के बाद अब मनोज बाजपेयी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बाजपेयी ने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है। बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कोरोना वायरस का शिकार होना पड़ा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

अभिनेता की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि डायरेक्टर के कोविड 19 का शिकार होने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिल्म की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया है। फिलहाल एक्टर की तबीयत ठीक है, उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं।

मनोज बाजपेयी जल्द ही ‘फैमिली मैन 2Ó में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। मनोज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ष्ठद्गह्यश्चड्डह्लष्द्ध की शूटिंग कर रहे थे जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है।

इससे पहले रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके चलते भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग रुक गई है।

रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने जानकारी दी कि रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नीतू सिंह ने रणबीर कपूर की एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। वे इसकी दवाइयां ले रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- तांडव विवाद के बाद अब फैमिली मैन 2 के कई सीन्स को मेकर्स फिर से शूट करेंगे