सांता बन बन एचआइवी पीडि़त बच्चों के चेहरे पर मौनी लाई खुशी

मुंबई। टीवी से बड़े पर्दे पर अभिनय करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय एचआइवी पीडि़त मासूम बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए सांता बनी। इस दौरान मौनी ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। दरअसल, मौनी को हाल ही में एक एनजीओ में सांता के रूप में देखा गया। यह एनजीओ उन बच्चों के लिए है जो ह्युमन इम्युनोडेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) संग पैदा हुए हैं।

 

इस दौरान मौनी ने कहा कि एचआईवी और इसे लेकर लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में जागरूकता फैलाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है। इस गलत अवधारणा को मिटाए जाने की जरूरत है कि एड्स छूने से फैलती है। इन बच्चों को उसी देखभाल और सम्मान की जरूरत है जो इस समाज में हर व्यक्ति को मिलता है।

 

अभिनेत्री ने कहा कि ये हम जैसे ही हैं, बिल्कुल स्वाभाविक और मासूम। मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है। मासूमों के साथ बिताई गई यह एक खूबसूरत शाम थी, क्योंकि मुझे अपने सीक्रेट सांता के दिन याद आ गए और इन बच्चों के लिए सांता बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।