
गिरफ्तार करने आई पुलिस से भिड़े समर्थक
कराची। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पुलिस पिछले एक दिन से कोशिश में जुटी हुई है। उसकी इन कोशिशों के बीच इमरान के समर्थक दीवार बन कर खड़े हो गए हैं। रिपोट्र्स की मानें तो इमरान को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उनके समर्थकों ने घर को घेर लिया है और पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े हैं। इस बीच इमरान के एक ट्वीट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान पुलिस का असल इरादा उन्हें मारने का है।
क्या बोले इमरान खान?

इमरान खान ने ट्विटर पर गोलियों की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, जाहिर तौर पर गिरफ्तारी का दावा महज ड्रामा था। उनका असल इरादा मुझे किडनैप करने और जान से मारने का है। आंसू गैस के गोलों से लेकर बौछार करने वाली मशीनों के बाद अब वे खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं। मैंने पिछली शाम को ही श्योरिटी बॉन्ड पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन डीआईजी ने इस पर विचार करने से भी मना कर दिया है। उनके खराब इरादों पर कोई शक ही नहीं है।
इमरान समर्थकों से भिड़ी पुलिस, पाक रेंजर्स भी पहुंचे
इमरान खान को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प जारी है। यहां लाहौर के जमान पार्क इलाके में हालात जंग जैसे हैं। पुलिस ने यहां इमरान समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए सड़कों पर आंसू गैस के गोले छोड़े, वहीं दूसरी तरफ से उन पर पत्थरबाजी हुई। लाहौर की सड़कों पर जले हुए टायर और वाहन का मलबा बिखरा पड़ा नजर आ रहा है। इस झड़प में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस बीच सरकार ने पुलिसकर्मियों की मदद के लिए रेंजर्स को भेजा है।
गौरतलब है कि तोशाखाना मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस बख्तरबंद वाहनों के साथ पीटीआई प्रमुख खान को लाहौर स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। खान (70) पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें : मस्कट में राजस्थानी प्रवासियों ने खेली फाग