कोरोना के डर से आईपीएल को बीच में ही छोड़ ऑस्ट्रेलिया लौटे एडम जाम्पा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाज एडम जाम्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन से बैकआउट कर लिया है। एडम जाम्पा के अलावा आरसीबी के ही तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी आईपीएल-14 से बाहर हो गए हैं।

दोनों खिलाड़ी दोहा होते हुए मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया लौट गए। ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद एडम जाम्पा ने आईपीएल-14 छोडऩे के पीछे जो वजह बताई है, शायद वह जानकर कोई भी भारतीय खुश नहीं होगा। जाम्पा ने कहा कि वह भारत में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे।

दरअसल, जाम्पा भारत में भयंकर तरीके से फैले कोरोना वायरस के कारण देश छोड़ के चले गए। उन्होंने कहा, ‘भारत में उतना सुरक्षित महसूस नहीं होता, जितना यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान हुआ था।

हम अब तक कई जगह सुरक्षित बायो बबल का हिस्सा रह चुके हैं और मुझे लगता है कि भारत का बायो बबल सबसे असुरक्षित है। बेहतर होता कि आईपीएल 2021 भी यूएई में ही खेला जाता। चूंकि टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है, इस वजह से ज्यादा डर लग रहा है। हमें यहां हमेशा हाइजीन और अधिक सुरक्षा बरतने को कहा जाता है। मुझे यही सबसे अजीब लगता है।

यह भी पढ़ें-कल राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा