वरदान बन रहा प्रशासन गांवों के संग अभियान, सैकड़ो गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

झालावाड़ -जिले की पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सेमला में सोमवार को प्रशासन गाँव के संग अभियान आयोजित हुआ।अभियान के दौरान शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी जयंती पर इसका आगाज किया।

अभियान का उद्देश्य आमजन के लिए जुड़ी समस्याएं एक ही छत के नीचे 21 विभागों द्वारा मौक़े पर निस्तारण करना है गाँव के ग़रीब व्यक्ति जो आख़िरी पंक्ति में खड़ा है उसके चहरे पर मुस्कान लाना है ताकि वहाँ विकास की दौड़ में सम्मिलित हो सके। अभियान मुख्यमंत्री की आशा के अनुरूप सफल रहा इसमें लगभग 1500 लोगों की भीड़ जुटी जिसमें सैकड़ों लोगों ने इस अभियान का लाभ लिया है. ग्राम विकास अधिकारी हेमंत भारद्वाज ने बताया कि ग्राम पंचायत विभाग द्वारा अभियान में 20 लोगों के जॉब कार्ड, 102 लोगों के नवीन पट्टे जारी किए, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 5 जारी किए ,पीएम आवास 69, राजस्व विभाग द्वारा 9 बंटवारा, 86 शुध्दिया, 109 अंतकाल, 3 रास्ता प्रकरण, सीमा ज्ञान 37 , अतिक्रमण 3 हटाया गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो बालिकाओं का अन्न प्रसंग एवं महिला की गोद भराई ।

सरपंच बजरंग सिंह एवं कोटडा प्रताप के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन देकर बताया कि गांव कोटड़ा प्रताप के नजदीक नदी पर पुलिया बनाई जाए जिससे ग्रामीणों को सुविधा हो सके ।

एवं रोशन बाड़ी लघु सिंचाई परियोजना के अंतर्गत जो मकान डूब क्षेत्र में आए उनको मुआवजा शीघ्र दिलवाने की मांग की। अभियान में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, प्रधान सीता कुमारी भील, विकास अधिकारी हनुमान मीणा, तहसीलदार रामनिवास मीणा, सरपंच बजरंग सिंह ,ग्राम विकास अधिकारी हेमंत भारद्वाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे, भाजपा नेता रघुवीर सिंह शक्तावत ,कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी हरिप्रसाद दानी वन विभाग से संजय जोशी, रामेश्वर शर्मा, पीडब्ल्यूडी से कनिष्ठ लिपिक गिरिराज शर्मा, सोहन गांधी, समेत 19 विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुला ने उचियारङा के निवास पर की आत्मीय मुलाकात