प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान से अधिकतम लोगों को जोडऩा सुनिश्चित करें : मीणा

सीकर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने निर्देश दिए कि आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान संचालित होगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी आपसी तैयारियां करते हुए अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोडऩा सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान से जुड़े राजस्व, पंचायतीराज, नगरीय निकाय एवं अन्य प्रमुख विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अभियान में शामिल 19 विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के तहत लगने वाले शिविरों की मॉनिटरिंग करें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने रसद विभाग को निर्देश दिये कि अभियान से पूर्व रसद विभाग अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए तैयारी करें तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की प्रवर्तन निरीक्षक शिविर में उपस्थित रहकर लोगों को जानकारी प्रदान करें। उन्होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को निर्देशित किया कि जनाधार कार्ड राज्य स्तर से 9 हजार 42 प्राप्त हुए थे, वितरण से शेष रहे 2 हजार 42 कार्ड शिविर के दौरान वितरण करने के लिए कार्य योजना बना लेंवे।

उन्होंने श्रम विभाग के सहायक निदेशक राकेश खर्रा को निर्देश दिये कि श्रम पोर्टल पर 16 से 59 वर्ष की आयु के पात्रा लोगों का पंजीयन कराकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करवायें तथा श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। शिविर के दौरान भी विभागीय पम्पलेट, प्रचार सामग्री वितरण की जाये।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को राज्य सरकार ने शिविरों में जो लक्ष्य दिए है वह पूरा करें। अभियान दिवस को पात्रा व्यक्तियों से श्रमिक कार्ड के आवेदन करवायें जाकर श्रमिक कार्ड वितरित करवायें। उन्होंने आयुर्वेद विभाग को निर्देश दिये कि शिविरों में घर-घर ओषधी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अश्वगंधा, तुलसी, कालमेघ, गिलोय की ओषधिय उपयोगिता की जानकारी आमजन को पम्पलेट वितरण कर दी जाए।

उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग, पशु चिकित्सा संस्थानों के लिए भूमि आंवटन के प्रस्ताव तैयार करते हुए 384 पशु चिकित्सा केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता रखते हुए , दवा वितरण की पुख्ता व्यवस्था करवायें तथा सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग ऋण वितरण करने, सदस्य बनाने के लिए पूर्व में ही कार्य योजना तैयार कर लेंवे।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी शिविरों के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत के 2-3 बडे काम लेंवे जिन्हें वर्ष 2021-22 का पूरक प्लान में में यह कार्य शामिल किया जा सके। सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा ने नगर परिषद, नगर विकास न्यास, खनिज विभाग, उद्यानिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवहन, चिकित्सा एवं शिक्षा विभागों को छ: माह से पुराने, एक वर्ष की अवधि के राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।

बैठक मऌ युआईटी सचिव इन्द्रजीत सिंह, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, सीपीओ नरेन्द्र भास्कर, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, उपवन संरक्षक भींमाराम चौधरी, सहायक श्रम आयुक्त राकेश खर्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें-मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने ट्रोमा सेन्टर में जानी घायल बच्चों की कुशलक्षेम