प्रशासन शहरों के संग अभियान को गति प्रदान करें – पहाडिया

अलवर । जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने नगर परिषद आयुक्त भिवाडी को निर्देश दिये कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे वितरण में गति लावे। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला कलक्टर पहाडिया की अध्यक्षता में बुधवार को नगर परिषद सभागार भिवाडी में पार्षदगणों के साथ प्रशासन शहरों के संग अभियान के संदर्भ में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने पार्षदगणों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान कर आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करावे। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान से जुडे पार्षदगणों की शंकाओं एवं उनके सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि वार्डवार कार्मिकों को नियुक्त कर घर-घर सर्वे कराकर पट्टे फार्म भरवाएं। इसमें पार्षदगणों का सहयोग लेवे। उन्होंने कहा कि यदि पार्षदगणों की शिकायत मिलती है कि नगर परिषद के कार्मिक सहयोग नहीं कर रहे तो आयुक्त सहित संबंधित कार्मिक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस महत्वकांक्षी अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन के काम मौके पर ही किए जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान स्टेट ग्रान्ट के पट्टे, धारा 69 ए के पट्टे तथा लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे अधिक से अधिक वितरित कराना सुनिश्चित करें। आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एक भी पात्रा व्यक्ति पट्टे से महरूम नहीं रहना चाहिए।

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त से कहा कि जनहित में नगर परिषद आवेदन पत्रा का शुल्क भी माफ कर सकती है। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास अलवर द्वारा पट्टे देने की प्रक्रिया को ओर सरल कर लाभार्थी को चिह्नित कर उसके घर पर एजेन्सी के माध्यम से कार्मिक भिजवाकर पट्टे लेने की प्रक्रिया समझाकर, उससे आवेदन भरवाकर पट्टे जारी कराने का कार्य किया जावेगा। इसी प्रकार नगर परिषद भी यह प्रक्रिया अपना सकती है। इस दौरान नगर परिषद ने सभापति समस्त पार्षदगणों की ओर से जिला कलक्टर को विश्वास दिलाया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में पार्षद अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करावेंगे।

यह भी पढ़ें-सुनेल में इंदौर होलकर स्टेट की महारानी अहिल्याबाई की प्रतिमा स्थापित कर किया अनावरण