प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीण रोजगार के कार्यों में पारदर्शिता और संवेदनशीलता रखें : माहेश्वरी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने उपचुनाव के बाद पहली बार जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में भाग लेने पहुंची। वहां पर विधायक दीप्ति का जिला प्रमुख रत्नीदेवी, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी एवं अन्य सदस्यों ने भावभिना स्वागत किया। विधायक दीप्ति ने प्रशासनिक अधिकारियों से ग्रामीण रोजगार कार्यों में पारदर्शिता और संवेदनशीलता रखने का अनुरोध किया। ग्रामीण रोजगार की नरेगा योजना ग्रामीण विकास और रोजगार के लिए केंद्र सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। योजना के प्रस्तावों की स्वीकृति बिना किसी विलंब के दी जानी चाहिए।

बाल विवाह का पंजीयन महिला विरोधी एवं प्रतिगामी कदम

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने किरणपुर छापर खेड़ी लालपुर और कुंवारिया गांवों का परिभ्रमण कर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों से भेंट की। विधायक दीप्ति ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बाल विवाह के पंजीयन का कानून बनाकर महिला विरोधी एवं प्रतिगामी सोच को दिखाया है। सभी सरकारें, सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल बाल विवाह को एक कुप्रथा मानते हुए इसे रोकने के लिए प्रतिवर्ष अभियान चलाते हैं। कानून में भी बाल विवाह निषिद्ध है।

विधायक दीप्ति ने कहा कि बाल विवाह के पंजीयन का कानून इस कुप्रथा को ओर बढ़ावा देगा। इससे हमारी वर्षों की मेहनत पर पानी गिर सकता है। कांग्रेस पार्टी की महिला युवा विरोधी मानसिकता के कारण ही आज राजस्थान महिला अपराधों एवं बेरोजगारी में देश में शीर्ष स्थान पर है। आपसी झगड़ों एवं भ्रष्टाचार से कांग्रेसी सरकार से जनता का मोहभंग हो गया है।

शोकाकुल परिवारों से भेंट

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने किरणपुर, छापर खेड़ी, लालपुर और कुंवारिया गांवों के शोकाकुल परिवारों में जाकर संवेदना व्यक्त की एवं दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना की। परिभ्रमण में मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी, पर्वत सिंह आशियां, परशुराम, नानालाल, अमर सिंह, भंवर लाल, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी, मुकेश शर्मा, सुखदेव यादव, अशोक चावला, विनोद जैन, गणेश पोरवाल, रतन खटीक आदि कार्यकर्ता साथ थे।

यह भी पढ़े-विश्व हृदय दिवस पर चिकित्सा मंत्री ने दिया संदेश, हृदय स्वस्थ तो शरीर स्वस्थ