मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए एडमिशन शुरू

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) ने एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, इंटरनेशनल और डिप्लोमा एडमिशन्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं।

आवेदन प्रक्रिया त्वरित और सरल है और इस महामारी की स्थिति में छात्र सुरक्षित रहते हुए अपने घरों से ही आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक छात्र अपने फॉर्म https://admissions.jaipur.manipal.edu/ पर भर सकते हैं। आधुनिक सुविधाओं से युक्त एमयूजे अपने अत्याधुनिक कैम्पस के लिए जाना जाता है। कैम्पस का 360 व्यू https://v1.panoskin.com/?tour=5f1aef29f3c94e38a84263d8#closing-modal पर देखा जा सकता है।

इस अवसर पर, प्रसिडेंट, एमयूजे, डॉ. जी.के. प्रभु ने कहा कि एमयूजे एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए छात्रों के स्वागत के लिए उत्सुक है। यूनिवर्सिटी सबसे योग्य शिक्षकों द्वारा संरचित, प्रगतिशील और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है। एमयूजे का उद्देश्य छात्रों का संपूर्ण विकास करना है और यहां के शिक्षण के तरीके 21वीं सदी की शिक्षण प्रणाली के अनुरूप हैं। यूनिवर्सिटी छात्रों की शिक्षा को सार्थक बनाने और उनके मन में सीखने की खुशी और उत्साह को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन खुले हैं जिसमें- बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ आर्ट्स (इंग्लिश एंड लिबरल आर्ट्स), बैचलर ऑफ आर्ट्स (इकोनॉमिक्स एंड साइकोलॉजी), बैचलर ऑफ आर्ट्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, बैचलर ऑफ साइंस, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन सहित अन्य कोर्स शामिल हैं।

पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए – मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ कॉमर्स, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ आर्ट्स और मास्टर ऑफ साइंस आदि कोर्स हैं। इसके अलावा, पीएचडी की पढ़ाई के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। कोर्सेज से संबंधित अधिक जानकारी इस वेबसाइट पर https://jaipur.manipal.edu/foa/programs.html देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-मेयो एलुमनाई वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन