कॉलेजों में प्रवेश का कार्यक्रम जारी, ऑनलाइन होंगे दाखिले

application
application

जलतेदीप/जयपुर । राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। स्नातक प्रथम वर्ष के लिए दाखिले ऑनलाइन होंगे। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी। एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर खाली रही सीटों पर फिर से श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

कॉलेजों में 29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।

निदेशालेय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक कॉलेजों में 29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। कॉलेज शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यथी 22 अगस्त तक ई-मित्र से शुल्क जमा करवा सकेंगे। राज्य में 292 राजकीय कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कॉलेजों में 25 अगस्त को प्रवेश की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।

29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। खाली रही सीटों पर श्रेणीवार 26 अगस्त से फिर से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी, जिसके तहत 1 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। खास बात यह है कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर ही की जाएगी। साथ ही इस बार कॉलेजों में पर्सेंटाइल के स्थान पर 12वीं के प्रतिशत अंकों के आधार पर वरीयता से प्रवेश दिए जाएंगे।