मुरलीधरन की तबीयत बिगड़ने पर चेन्नई के अस्पताल में एडमिट किया गया

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को तबियत बिगडऩे पर उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में एडमिट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक उनके सीने में ब्लॉकेज है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एंजियोप्लास्टी के लिए कहा था। इस वजह से उन्हें रविवार को अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

मुथैया मुरलीधरन आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के 2015 से बॉलिंग कोच हैं। उनके कार्यकाल में 2016 में हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन में थिरुवल्लुर वीरंस के हेड कोच भी रहे थे।

हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में हैदराबाद की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है। टीम को तीनों शुरुआती मैच में हार मिली है। टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।

यह भी पढ़ें-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से हराया