मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. शर्मा का नवलगढ़ में स्वागत

झुंझुनंू। मुख्यमंत्री का सलाहकार बनने के बाद पहली बार नवलगढ़ आगमन पर विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। दोपहर 12 बजे से ही विधायक डॉ. शर्मा समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और विधायक के आने का इंतजार करते रहे। जयपुर से नवलगढ़ आने के दौरान विधायक का कई स्थानों पर स्वागत होने के कारण नवलगढ़ पहुंचने में देरी हुई। इसके बाद सांय तीन बजे विधायक डॉ. शर्मा जिले की सीमा पर पहुंचे।

यहां पर प्रधान दिनेश सुंडा, पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ. शर्मा का माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भव्य आतिशबाजी की व मिठाई बांटी। इसके बाद जुलूस के रूप में डॉ. शर्मा सीमा से रवाना हुए।

जुलूस में सैकड़ों वाहन व बाइक शामिल थी। इस मौके पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मो. इलियास खत्री, शिवरतन अग्रवाल, पूर्व पार्षद धमेंद्र पारीक, दीपक सर्राफ, पार्षद अदनान खत्री,खालिक लंगा, प्रदीप राजहरिया, अवधेश सर्राफ, हाजी सानू जिंदरान, पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़, एडवोकेट बाबूलाल वर्मा, ओमप्रकाश बुगालिया, पार्षद अनिल शर्मा, युवा नेता बलदेव सैनी, एडवोकेट सुरेश सैनी, महेंद्र सैनी, अनिल पारीक, संजीव कुमार तोगड़ाकला, इरफान जिंदरान, युवा नेता सुरेंद्र सैनी, संदीप शर्मा गुणीराम, मुकेश सोनी, प्रवीण जैन, माजिद चौहान,आमीन सैयद, भामाशाह मूलचंद कारगवाल, पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल दूत, राहुल सोटवारा, विकेश रॉयल, ओमी पंडित, रवि दायमा, रिछपाल सबल आदि मौजूद थे।

इसके बाद खुली जीप में सवार होकर बाइक रैली और गाडिय़ों के काफिले के साथ डॉ. शर्मा घूमचक्कर पहुंचे। घूमचक्कर व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ के नेतृत्व में मनोज सदाफल, रवि जांगिड़ सहित अनेक व्यापारियों ने स्वागत किया। सुबोध स्कूल के सामने सुशील मील के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

मुरारका कोठी के पास श्रीकांत मोरारका के नेतृत्व में विधायक का स्वागत किया गया व मिठाई बांटी गई। दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट की ओर से उपप्राचार्य डा. विनोद सैनी व अवधेश पालीवाल के नेतृत्व में, नगरपालिका के सामने ईओ राकेश रंगा के नेतृत्व में, प्रेम प्रकाश टॉकिज के पास रविंद्र पुरोहित के नेतृत्व में स्वागत किया। बाजार में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यहां से जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए रामदेवजी मंदिर पहुंचा। डॉ. राजकुमार शर्मा ने रामदेवजी मंदिर में धोक लगाई व पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ें-जैन संत विद्या सागर महाराज का पदारोहण दिवस मनाया