हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सभी के लिए अधिवक्ता समुदाय ने जताया गहरा शोक

जोधपुर। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित अन्य सभी शहीदों के प्रति जोधपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा दुख जताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ( एआईएलयू) के आह्वान पर राजस्थान हाईकोर्ट की हेरिटेज बिल्डिंग के सामने शहीदों को श्रद्धासुमन करने के अधिवक्ता उमङ पङे, हर किसी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

इस मौके पर एडवोकेट श्यामसिंह गादेरी, एडवोकेट नीतिन मेहता, एडवोकेट रामाकिशन विश्नोई, एडवोकेट एम.ए. राव, एडवोकेट किशन मेघवाल, एडवोकेट पी.आर. मेघवाल, एडवोकेट धीरेंद्र दाधिच, एडवोकेट अनिल सिंह देवडा़, एडवोकेट नटवर शर्मा, एडवोकेट मोहन जाखड़, एडवोकेट द्वारकेश व्यास, एडवोकेट कमलेश‌ राठौड़, एडवोकेट हंसराज रावल, एडवोकेट त्रिलोक सिंह, एडवोकेट सुनिता गोयल,एडवोकेट शिवलाल बरवड़, एडवोकेट ओमप्रकाश विश्नोई, एडवोकेट स्वरूप राम बामणिया, एडवोकेट कलाम , एडवोकेट रेखा सिंह, एडवोकेट कैलाश जयपाल, एडवोकेट कविता चौहान, एडवोकेट कैलाश राठौड़, एडवोकेट विकास चौधरी, एडवोकेट रमेश सोनगरा, एडवोकेट पवनेश प्रजापत, एडवोकेट हेमलता शर्मा, एडवोकेट सुषमा धारा, एडवोकेट चांद अली, एडवोकेट देवीलाल व्यास, एडवोकेट कैलाश प्रसाद बामणिया, एडवोकेट हंसदास काम्बड,एडवोकेट जगदीश स्वामी, एडवोकेट लक्ष्मी, सहित सैकङौं अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्री बनने के बाद पहली बार कोलायत पहुंचे भाटी, जगह- जगह हुआ स्वागत