बिलाड़ा में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला एवं लूट के मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने खोला मौर्चा

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस महानिरीक्षक को घेरा

जोधपुर। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन (एआईएलयू) जोधपुर के आह्वान पर बिलाड़ा में अधिवक्ता पदमाराम पर जानलेवा हमले के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने गुंडा तत्वों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई को घेर लिया,जहाँ बङी तादाद में पहुंचे अधिवक्ताओं के रोष का सामना आईजी को करना पङा, अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल के साथ विस्तृत वार्ता हुई।

एआईएलयू के जिला सचिव एडवोकेट महिपाल सिंह चारण ने बताया कि अधिवक्ता पर जानलेवा हमले एवं लूट की घटना मुख्यमन्त्री के गृह-क्षैत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं, घटना के दो दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की लाचारगी सामने आई हैं।

शिष्टमंडल में शामिल बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य एडवोकेट देवेन्द्र सिंह महलाना ने कहा कि बार काउंसिल द्वारा “राजस्थान एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट” तैयार किया है परन्तु राज्य सरकार अधिवक्ताओं पर बढ़ते हमलों को लेकर गंभीर नहीं हैं, इस प्रकार की घटनाओं से आमजन का पुलिस और कानून के प्रति विश्वास कमजोर हुआ हैं।

यह भी पढ़ें-दो दिवसीय इंवेस्ट राजस्थान समिट 24 जनवरी से