कोलंबो में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग

आपातकाल के बीच हालात बेकाबू

श्रीलंका इन दिनों एतिहासिक आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां के राष्ट्रपति भवन पर जनता ने कब्जा जमा लिया है। इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे आज सुबह कोलंबो से मालदीव भाग निकले हैं। वायुसेना के विशेष विमान से वह अपनी पत्नी व दो अंगरक्षकों के साथ मुल्क से फरार हो गए हैं। आज गोतबाया को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा भी देना था। राष्ट्रपति के देश छोडऩे की खबरों से प्रदर्शनकारी फिर से भड़क गए हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद व प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए हैं। सेना व प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं। इस बीच श्रीलंका में आपातकाल लागू कर दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग

कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के बाहर इक_ा हजारों प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आवास के बाहर गोली चलने की आवाजें सुनी गई हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की है।

आसमान से की जा रही प्रदर्शनकारियों की निगरानी

श्रीलंका में सड़कों पर हालात बेकाबू हो चुके हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास के बाहर जमा हैं। ऐसे में उन पर हेलीकॉप्टर के जरिए नजर रखी जा रही है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर पीएम आवास व संसद के आसपास चक्कर लगा रहे हैं।

पीएम रानिल विक्रमसिंघे को बनाया गया कार्यवाहक राष्ट्रपति

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है। उन्होंने देश में आपातकाल की घोषणा की। इस बीच कोलंबो की सड़कों में स्थिति बेकाबू हो गई है।

पीएम आवास की दीवार पर चढ़े प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास की दीवार पर चढ़ गए हैं। उन्हें रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी आंसू गैस के गोले दाग रहे हैं।

श्रीलंका में आपातकाल लागू

राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद देश में स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। प्रदर्शनकारी संसद और पीएम कार्यालय तक पहुंए गए हैं। बड़ी संख्या में सेना के जवानों को तैनात किया गया है। इस बीच देश में एक बार फिर से आपातकाल लागू कर दिया गया है।

पीएम कार्यालय की तरफ बढ़े प्रदर्शनकारी

श्रीलंका में स्थिति और भी अराजक होती जा रही है। राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के देश छोडऩे की खबर के बाद आम जनता में जबरदस्त गुस्सा है। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी अब श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।

यह भी पढ़ें : जेसीआई ने कच्ची बस्तियों में करवाई सफाई, जरूरतमंदों को राशन किट बांटे